बॉलीवुड

क्यों 5 साल तक एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे शाहरुख़-सलमान, जानें इनके झगड़े का कारण

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार एक सलमान खान दूसरे शाहरुख खान…दोनों ने ही फिल्मी दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है और दोनों की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। दोनों ने फिल्म ‘करन-अर्जुन’ में काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी खूब पसंद की गई। आज भी लोग इन्हें करण अर्जुन कहकर बुलाते हैं। लेकिन फिर अचानक इन दोनों के बीच के रिश्ते बिगड़ गए।

दिन-ब-दिन मीडिया में इनकी दुश्मनी की बातें जोरों शोरों से होने लगी। ऐसे में सलमान और शाहरुख ने एक-दूसरे से कई वर्षों तक बात नहीं की। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों दोनों के बीच दुश्मनी हुई थी?

Shahrukh Salman

कैटरीना की बर्थडे पार्टी में झगड़ पड़े थे सलमान और शाहरुख़
कहा जाता है कि, मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बर्थडे के दौरान इन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद इन दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे से बात नहीं की। इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान तो इस बात को कुबूल कर चुके थे कि अब वह कभी भी शाहरुख खान से हाथ नहीं मिला पाएंगे। उन्होंने कहा था कि, “अब सिर्फ ईश्वर ही हमें मिला सकते हैं और ऐसा कभी नहीं होगा।” इस झगड़े के बाद सलमान और शाहरुख ने करीब 5 साल तक बात नहीं की।

Shahrukh Salman

जब झगडे पर बोले थे शाहरुख़ खान
इसके बाद साल 2011 में शाहरुख खान मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। जहां पर करण ने शाहरुख खान से सवाल किया था कि, “क्या आप मानते हैं कि सलमान खान को आपसे प्रॉब्लम है? क्योंकि आप फ्रेंडशिप के साथ नहीं रह सकते हैं?” इसके जवाब में शाहरुख़ खान ने कहा था कि, “मैं दोस्ती नहीं रख सकता हूं। मुझे नहीं पता की दोस्ती को कैसे बनाए रखते हैं।

अगर सलमान खान को मुझसे प्रॉब्लम है, तो 100 प्रतिशत मैंने ही उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया होगा। फराह को मेरे से प्रोब्लम है, मैंने उन्हें निराश किया होगा। मुझे बुरा लगता है कि मैं लोगों को निराश करता हूं। सबसे फनी चीज मैं जानता हूं कि सॉरी कैसे कहा जाता है, लेकिन मैं कभी खुद को भी सॉरी नहीं कहता।”

Shahrukh Salman

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में एक हुए थे सलमान शाहरुख़
फिर साल 2013 वह साल आया जब सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ देखा गया। दरअसल यह सितारे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे और यहीं पर दोनों का समझौता हुआ था। इसके बाद साल 2015 में सलमान खान जब हिरण केस में फंसे तो शाहरुख खान सलमान से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे।

Shahrukh Salman

इसके बाद इनकी नाराजगी धीरे-धीरे कम होती गई। फिर साल 2018 में इन दोनों की दुश्मनी बिल्कुल खत्म हो गई। इससे जुड़े एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें शाहरुख खान सलमान खान के आंसू पोछते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल यह दोनों फिल्म करन अर्जुन से जुडी एक क्लिप देख रहे थे जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे के गले मिलते रोते हुए नजर आए थे।

मुसीबत में शाहरुख़ खान के साथ खड़े रहे सलमान खान
फिर एक वक्त वो आया जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंस गए। तब बॉलीवुड इंडस्ट्री से पहले अभिनेता सलमान खान थे जो उनके घर पहुंचे थे। इतना ही नहीं बल्कि इस केस में सलमान ने शाहरुख खान की बहुत मदद की थी। बता दे असल जिंदगी में सलमान-शाहरुख एक दूसरे को अपना भाई मानते हैं। सलमान खान कई मौके पर कह चुके हैं कि शाहरुख उनके बड़े भाई जैसे हैं तो वहीं शाहरुख भी सलमान को बेहद प्यार करते हैं। फिल्म ‘पठान’ में भी शाहरुख खान के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में सलमान खान केमियो कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button