अक्षय कुमार के बाद मुसीबत में फंसी करीना, एक्ट्रेस ने किया हिंदू धर्म का अपमान तो भड़के लोग

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रोल हो रहे हैं। अक्षय कुमार ने पान मसाला का एक ऐड कर लिया था जिसके बाद फैंस ने उन्हें आड़े हाथ लिया। हालांकि इस मामले में अक्षय कुमार ने माफी मांग ली है। इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री करीना कपूर खान भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी है और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, इन दिनों करीना कपूर ने एक विज्ञापन किया है जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस एडवर्टाइज में करीना ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लगातार करीना कपूर को बॉयकट करने की मांग की जा रही है। आइए जानते हैं करीना कपूर खान से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है?
ज्वेलरी विज्ञापन को लेकर फंसी करीना
दरअसल, करीना कपूर खान ने लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड ‘मालाबार ग्रुप’ से जुड़ा एक विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन को लेकर वह बुरी तरह फंस चुकी है। बता दे अक्षय तृतीया के मौके पर मालाबार ग्रुप की तरफ से करीना कपूर से यह विज्ञापन करवाया गया जिसे प्रसारित भी कर दिया गया। इस विज्ञापन में करीना कपूर ने अपने माथे पर बिंदी नहीं लगाई हुई है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथ लिया गया। लोगों का कहना है कि बिंदी ना लगाना हिंदू धर्म का अपमान है, क्योंकि करीना ने अक्षय तृतीया का विज्ञापन किया है, जो हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर बुरी तरह लताड़ा जा रहा है।
करीना ने किया हिंदू धर्म का अपमान
यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की एक और कोशिश।” एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, “हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ा रहे हैं और फिर हिंदुओं से उन पर पैसा खर्च करने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन अब और नहीं।” एक ने लिखा कि, “मालाबार गोल्ड का नया विज्ञापन हिंदुओं के त्योहारों का माखौल उड़ाने का नया उदाहरण है।”
So called ‘The Responsible Jeweller’ releasing ad with Kareena Kapoor Khan without a bindi for Akshaya Tritiya !
Do they care about Hindu culture ?#Boycott_MalabarGold#No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/pgwutaicDq
— Aravinda Baliga (@baliga_2012) April 22, 2022
Kareena Kapoor-Khan, who got married in an Islamic family,
has made the advertisement famous. Malabar has disrespected the Hindu religious tradition with the money of Hindus for its economic benefits.#Boycott_MalabarGold #No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/Fe5MFizqtG
— @ मनिषा (@3Manisha3) April 22, 2022
इसके अलावा लोगों ने #Boycott_MalabarGold व #No_Bindi_No_Business हैशटैग के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस मामले में अभिनेत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है।
MALABAR shows Kareena Kapoor Khan without a bindi in Akshaya Tritiya ad
Disrespecting the Hindu religious tradition only by the money of Hindus for the sake of economic benefits!#No_Bindi_No_Business#Boycott_MalabarGold pic.twitter.com/2K4wFcN8sz
— Tejas Pawaskar (@tejasppawaskar) April 22, 2022
#MalabarGold is a Jihadi run Company. Totally boycott it whenever you buy from ANY company, please try to see who & what kind of people own & run the company……‼️
📢Spread news traitor companies to all friends & family….#No_Bindi_No_Business #Boycott_MalabarGold pic.twitter.com/bBtmmHTltg— Roopashree (@Roopash91341391) April 22, 2022
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म
बात की जाए करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली है। बता दें, फिल्म में आमिर खान एक सरदार की भूमिका में होंगे। आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर यह फिल्म बैसाखी पर रिलीज होने जा रही है।