बॉलीवुड

जानें कौन हैं श्रीनिधि शेट्टी जो KGF में बनीं रॉकी भाई की रानी, पहली ही फिल्म से बनीं सुपरस्टार

साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ-2’ ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। रिलीज के बाद से ही कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि इसके पहले KGF के पहले पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। वही दूसरे पार्ट ने भी तहलका मचा दिया है और इस फिल्म में सुपरस्टार यश की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा उनके साथ नजर आ रही अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी काफी पॉपुलर हो चुकी है।

srinidhi shetty kgf 2

गौरतलब है कि श्रीनिधि शेट्टी इस फिल्म में रीना देसाई के किरदार में नजर आ रही है। वह रॉकी भाई से मोहब्बत करती है और फिर उनसे शादी रचा लेती है। लेकिन रीना की मौत हो जाती है। दिलचस्प बात यह है कि श्रीनिधि शेट्टी की यह पहली फिल्म है और वह अपनी पहली फिल्म से सुपरस्टार बन गई है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे श्रीनिधि शेट्टी के बारे में की ये कौन है और उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला?

srinidhi shetty kgf 2

srinidhi shetty kgf 2

मिस सुपर नेशनल हैं श्रीनिधि शेट्टी
बता दें, श्रीनिधि शेट्टी भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जिन्होंने केजीएफ चैप्टर-1 में काम किया था और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें केजीएफ-2 में भी काम करने का मौका मिला और वह इस फिल्म के माध्यम से सुपरस्टार बन गई। श्रीनिधि ने सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस सुपर नेशनल’ का खिताब अपने नाम किया है और वह ये अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला है।

बता दे श्रीनिधि का जन्म 21 अक्टूबर 1992 को बेंगलुरु कर्नाटक भारत में हुआ। उनके पिता का नाम रमेश शेट्टी और उनकी माता का नाम कुशला शेट्टी है। रिपोर्ट की माने तो श्रीनिधि तब दसवीं क्लास में थी तभी उनकी मां की मौत हो गई थी। श्रीनिधि के अलावा उनकी दो बड़ी बहनें भी है जिनका नाम अमृता शेट्टी और प्रियंका शेट्टी है।

srinidhi shetty kgf 2

ये खिताब भी जीत चुकी है श्रीनिधि शेट्टी
बता दें, श्रीनिधि शेट्टी ने साल 2016 में ‘मिस दीवा नेशनल’ का भी खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वह ‘मिस साउथ’, ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’, ‘मिस कर्नाटक’ जैसे अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है। इसके बाद श्रीनिधि शेट्टी को फिल्म ‘केजीएफ’ में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।

srinidhi shetty kgf 2

श्रीनिधि की यह पहली फिल्म थी और वह अपनी पहली फिल्म से पॉपुलर हो गई। इसके बाद उन्हें केजीएफ के चैप्टर-2 में भी काम करने का मौका मिला। रिपोर्ट की माने तो केजीएफ का तीसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है और फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है।

srinidhi shetty kgf 2

श्रीनिधि शेट्टी की आने वाली फिल्म
रिपोर्ट की मानें तो श्रीनिधि शेट्टी जल्द ही एक ‘कोबरा नाम की फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विक्रम दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button