जब पत्नी को छोड़ इस अभिनेत्री को दिल दे बैठे थे मनोज बाजपेयी! शादीशुदा जिंदगी में मचा था बवाल

हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जो अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय करते हैं और उनकी एक्टिंग में एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। मनोज बाजपेयी अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। बता दे 22 अप्रैल को मनोज बाजपेयी अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे उनके निजी जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातें…
किसान परिवार से हैं मनोज बाजपेयी
बता दें, मनोज बाजपेयी बिहार के बेलवा गांव के हैं। उनके पिता खेती किसानी का काम करते हैं। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं जो फिल्मी दुनिया मैं नाम कमाना चाहते थे। कहा जाता है कि मनोज बाजपेयी ने जब फिल्मी दुनिया की तरफ रुख किया तब उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा।
इसी बीच उन्होंने दिल्ली की एक लड़की से शादी रचा ली थी, हालांकि बाद में उनकी शादी टूट गई। इसके बाद साल 2006 में मनोज बाजपेयी ने मशहूर अभिनेत्री शबाना रजा के साथ शादी रचाई। लेकिन उनकी यह शादी भी टूटने के कगार पर पहुंच चुकी थी क्योंकि इस दौरान मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्री के साथ जुड़ चुका था।
शमिता शेट्टी संग रहा मनोज बाजपेयी का अफेयर
बता दें, मनोज बाजपेयी का नाम उस दौरान काफी चर्चा में रहा जब उनका अफेयर मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के साथ हुआ। इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि, मनोज और शमिता ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।
हालांकि बाद में जब मनोज से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने इन खबरों को अफवाह मात्र बताया क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे। दरअसल, इस तरह की खबरों से मनोज बाजपेयी की शादीशुदा जिंदगी खतरे में आ गई थी। ऐसे में ये रिश्ता जल्द ही ख़त्म हो गया था। शबाना और मनोज की एक बेटी है जिसका नाम एवा नायला है।
जब मनोज बाजपेयी संग अपने रिश्ते पर बोली शबाना
शबाना कई बार मनोज बाजपाई संग अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत कर चुकी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “मनोज और मैं एक दूसरे को समझते हैं। हम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को नहीं मिलाते। हमारा रिश्ता काफी हेल्दी है। मनोज और मैं बाहर जाकर लोगों से मिलने को खुशी महसूस करने का जरिया नहीं समझते। हम लंबी शामों को चाय पीकर घर में शांति से समय बिताना पसंद करते हैं। हमें घर में साथ रहने से ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती है।”
मनोज बाजपेयी का करियर
बता दें, मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने सबसे पहले दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल ‘स्वाभिमान’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में काम किया जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद मनोज बाजपेयी ने करीब 70 से भी अधिक फिल्मों में काम किया जिनमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘वीरजारा’, ‘सत्या’, ‘डायल 100’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘स्पेशल 26’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है।