बॉलीवुड

अनुपम खेर की मां ने पीएम मोदी को दिया ये ख़ास गिफ्ट, पीएम ने जताया आभार

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो सुनहरे पर्दे पर अलग छाप छोड़ते हैं। वही अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। इसका उदाहरण हम कई बार देख चुके हैं। वही हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी अनुपम खेर ने अपनी दमदार एक्टिंग का हुनर दिखाया था।

इसी बीच अनुपम खेर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अनुपम खेर ने खुद इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही एक पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी को उनकी मां की तरफ से खास तोहफा भी दिया गया है। आइए देखते हैं अनुपम खेर और पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें…

anupam kher

अनुपम खेर ने साझा की खूबसूरत तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने पीएम मोदी के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आज आपसे मिलकर मन और आत्मा दोनो प्रसन्न हुए। आप देश के लिए, देशवासियों के लिए दिन रात जो कार्य और मेहनत कर रहें है उसके लिए आपको धन्यवाद कहने का मौक़ा मिला। और जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम और दुलारी जी हमेशा याद रखेंगे। प्रभु आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखें। और ऐसे ही हम सबको ऊर्जा देते रहें! जय हिंद!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

पीएम मोदी ने जताया अनुपमा खेर की मां का आभार
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने अनुपम खेर की मां द्वारा मिले उपहार का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि, “बहुत बहुत धन्यवाद अनुपम खेर सर। आपकी आदरणीय माताजी और देशवासियों का ही आशीर्वाद है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरन्तर प्रेरित करता रहता है।”

बता दें, सोशल मीडिया पर फैंस भी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “ये तो बहुत बढ़िया है! आपको हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ देखकर बहुत अच्छा लगा।” तो कई लोगों ने ‘जय हिंद’ जैसे कमेंट्स किए।

anupam kher

बता दें, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर को खूब पसंद किया गया था। वही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी सफलता हासिल हुई। फिल्म ने करीब 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। फिल्म के रिलीज के दौरान भी पीएम मोदी ने फिल्म की पूरी टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म की खूब तारीफ की। रिपोर्ट की माने तो इन दिनों अनुपम खेर फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर व्यस्त है।

anupam kher

Related Articles

Back to top button