बॉलीवुड

कॉन्ट्रैक्ट के बाद नहीं दी शो ‘लॉकअप’ में एंट्री, एकता कपूर पर गहना ने लगाए बड़े आरोप: Video

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ शुरुआत से ही पसंद किया जा रहा है। ये शो जब से शुरू हुआ है तभी से टीआरपी के मामले में भी पहले पायदान पर अपनी कुंडली जमाए हुए बैठा हुआ है। वही शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट भी हर दिन किसी ने किसी मुद्दे पर सुर्खियों में रहते हैं और आए दिन इस शो में कंट्रोवर्सी, लड़ाई झगड़े आदि देखने को मिलते हैं। गौरतलब है कि, शो को मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं।

gehana vasisth

इसी बीच छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और कई फिल्मों में काम कर चुकी गहना वशिष्ठ ने एकता कपूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गहना वशिष्ठ का कहना है कि एकता कपूर की वजह से उनके करीब 4 महीने खराब हो गए हैं। आइए जानते हैं गहना वशिष्ठ से जुड़े पूरा मामला क्या है?

gehana vasisth

गहना वशिष्ठ ने एकता कपूर पर लगाए गंभीर आरोप
गहना वशिष्ठ ने एकता कपूर पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए हुई पूरी घटना के बारे में जिक्र किया है। वह वीडियो में कहती हुई नजर आ रही है कि उनके पास शो मेकर्स चल कर आए थे और उन्होंने एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसमें उन्हें शो में इंट्री देने की बात कही थी। गहना ने बताया कि इस मामले में 1.5 लाख रुपए की फीस पर बात हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें बुलाया ही नहीं गया। गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया है कि उनके पास इससे जुड़े कॉल, चैट्स और ऑफिशल डॉक्युमेंट्स भी है।

कलाकारों का करियर बर्बाद करती हैं एकता कपूर
बता दें, गहना वशिष्ठ ने एकता कपूर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी कलाकार का कैरियर खत्म कर देती है। उन्होंने कहा कि एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स और अल्ट बालाजी टेलीविजन कलाकारों को काम का लालच देती है, लेकिन बाद में फिर उन्हें घर बैठा देती है। उन्होंने बताया कि, शो ‘लॉकअप’ के लिए दिसंबर साल 2021 में उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बुलाया ही नहीं गया।

एक्ट्रेस ने साझा किया वीडियो
गहना वशिष्ठ ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “मैं गहना वशिष्ठ, दिल से हर बात कह रही हूं। पिछले इन तीन-साढ़े तीन महीनों में मेरे साथ क्या क्या हुआ, मैं किन परिस्थितियों से गुजरी मैं ही जानती हूं। मेरी परेशानी का कारण सिर्फ और सिर्फ बालाजी प्रोडक्शन हाउस है। उनकी वजह से ही मैं इतने समय तक घर पर बैठी हुई हूं। मुझे एक भी दिन इसकी पेमेंट नहीं मिली है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। न ही किसी तरह की अटेंशन सीकिंग। यह एक कटू सत्य है। बड़े प्रोडक्शन हाउस की असलियत है। ये आर्टिस्ट्स को कैसे ट्रीट करते हैं उसकी सच्चाई है। मुझे आप लोगों की ब्लेसिंग्स चाहिए, आपका सपोर्ट चाहिए क्योंकि मैं अपनी कहानी आप सभी को बयां कर रही हूं। मैं ये इसलिए कह रही हूं ताकि लोगों को इनकी असलियत का अंदाजा हो सके।’ गौरतलब है कि इस पुरे मामले में ऑल्ट बालाजी और एकता कपूर या उनके प्रवक्ता के ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।”

gehana vasisth

कौन हैं गहना वशिष्ठ?
बता दें, गहना वशिष्ठ टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। गहना वशिष्ठ उस दौरान काफी सुर्खियों में रही थी जब उनका नाम पोर्न फिल्म रैकेट में सामने आया था। इस दौरान उन्हें जेल भी हुई थी। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती है।

Related Articles

Back to top button