HBD: तापसी पन्नू फिल्मों में आने से पहले करती थीं ये नौकरी, ऐसे मिला था इंडस्ट्री में आने का मौका

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर तापसी पन्नू बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जातीं हैं। इन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इस इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है. यह टैलेंटेड होने के साथ-साथ नेचुरल ब्यूटी की मालकिन भी है। तापसी पन्नू हमेशा से ही अपने हर तरह के किरदार को बखूबी तरीके से निभाती हैं और इन्होंने अपने करियर में कई फिल्में हिट दी हैं।
आपको बता दें कि 01 अगस्त 1987 को दिल्ली में जन्मी तापसी पन्नू सिख परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं। इनके पिताजी का नाम दिलमोहन सिंह है, जो एक बिजनेसमैन हैं और इनकी माता जी का नाम निर्मलजीत पन्नू है, जो होममेकर हैं। अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी अलग-अलग तरह की फिल्मों के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
तापसी पन्नू की शिक्षा
तापसी पन्नू पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी थीं। स्कूली दिनों से ही यह इंटेलिजेंट छात्रा रही थीं। इसके अतिरिक्त खेलकूद में भी इनकी दिलचस्पी थी। जब इनकी उम्र 8 वर्ष की थी तब इन्होंने कत्थक और भरतनाट्यम की शिक्षा ग्रहण करनी शुरू की थी। तापसी पन्नू ने 8 वर्ष की आयु तक क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग भी ली। दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से इन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी, इसके बाद इन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
फिल्मों में आने से पहले तापसी पन्नू ने की थी ये नौकरी
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जब अपनी पढ़ाई पूरी की तब उसके बाद बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन्होंने नौकरी की थी। करीब 6 महीने की नौकरी के दौरान इन्होंने चैनल वी के टैलेंट शो “गेट गॉर्जियस” के लिए ऑडिशन भी दिया था, जिसके अंदर यह सिलेक्ट हो गई थीं। जॉब छोड़ कर इन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की शुरुआत की। वर्ष 2008 में मॉडलिंग के दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता था। तापसी पन्नू ने डाबर, एयरटेल, टाटा डोकोमो, मोटोरोला, कोका कोला जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए ऐड भी किए हैं।
तापसी पन्नू का फिल्मी करियर
तापसी पन्नू मॉडलिंग की दुनिया में सफल साबित हुई थीं। उसके बाद इनको साउथ फिल्म इंडस्ट्री से फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए थे। इन्होंने वर्ष 2010 में तेलुगु फिल्म से एक्टिंग की दुनिया अपना कदम रखा। बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर तापसी पन्नू ने “चश्मे बद्दूर” फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन इनकी यह फिल्म अच्छा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन अभिनेत्री तापसी पन्नू के अभिनय की लोगों ने खूब प्रशंसा की थी। फिल्म “पिंक” करने के बाद यह काफी मशहूर हो गयीं और इसमें इनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था, इसके बाद उनको एक के बाद फिल्में मिलना शुरू हो गई थीं। बेबी, नाम शबाना, सूरमा, मनमर्जियां, बदला जैसी फिल्मों में इन्होंने काम किया है।
आपको बता दें कि अभिनेत्री तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और आए दिन यह अपनी तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। इनकी तस्वीरें फैंस काफी पसंद करते हैं। शायद कुछ लोग ही होंगे जिनको इस बात की जानकारी होगी कि तापसी पन्नू को घर में प्यार से सभी मैगी कह कर बुलाते हैं।