बॉलीवुड

बॉबी देओल की प्रेम कहानी में पिता धर्मेंद्र बने थे विलेन, इस एक्ट्रेस को किया था 5 साल डेट 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए बॉबी देओल को फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड से भी नवाजा गया था।

इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया और वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि बॉबी देओल जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं। कहा जाता है कि पिता धर्मेंद्र की वजह से बॉबी देओल अपने पहले प्यार को हासिल नहीं कर पाए थे। आइए जानते हैं बॉबी देओल की अधूरी प्रेम कहानी के बारे..

bobby deol

इस अभिनेत्री को दिल दे बैठे थे बॉबी देओल

बता दें, अपने करियर की शुरुआत में बॉबी देओल उस दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी के साथ प्यार में पड़ गए थे। कहा जाता है कि इस कपल ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और बॉबी देओल नीलम से शादी भी करना चाहते थे लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि वह नीलम से शादी करें।

bobby deol

अपने पिता धर्मेंद्र की कोई बात नहीं टालते बॉबी

दरअसल, बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं और वह उनकी किसी भी बात को नहीं टाल पाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के कारण नीलम से दूरियां बनाना शुरु कर दी। बता दें, इसके बाद बॉबी देवल ने साल 1996 में तान्या आहूजा संग शादी रचाई।

bobby deol

इसके बाद इनके घर साल 2002 में बेटे आर्यमन देओल का जन्म हुआ। इसके बाद साल 2004 में इनके दूसरे बेटे धरम का जन्म हुआ। रिपोर्ट की मानें तो बॉबी देओल की पत्नी तानिया आहूजा एक अमीर फैमिली से है। वह दिवंगत मल्टीमिलेनियर बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी है।

बॉबी से अलग होने के बाद गोविंदा को डेट करने लगी थीं नीलम

कहा जाता है कि, बॉबी देओल से अलग होने के बाद नीलम का नाम सुपरस्टार गोविंदा के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि उन्होंने गोविंदा को भी काफी लंबे समय तक डेट किया था, लेकिन गोविंदा की मां नहीं चाहती थी कि नीलम उनके घर की बहू बने। ऐसे में फिर गोविंदा ने भी नीलम से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने सुनीता के साथ शादी रचाई थी।

bobby deol

बॉबी संग ब्रेकअप पर क्या बोली थीं नीलम

पिछले दिनों हुए एक इंटरव्यू के दौरान नीलम ने बॉबी संगअपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि, “अपने ब्रेकअप का फैसला हमने मिलकर लिया और इसमें किसी तीसरे व्यक्ति को ब्लेम नहीं किया जा सकता। हां यह सच है कि बॉबी और मैं अलग हुए। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करती, लेकिन गलत खबरों की वजह से मुझे बोलना पड़ रहा है।”

bobby deol

Related Articles

Back to top button