जब दिल्ली के इवेंट में अपमानित हुए थे चिरंजीवी, 33 साल बाद छलका अभिनेता का दर्द

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और ‘आरआरआर’ फेम एक्टर राम चरण के पिता चिरंजीवी साउथ के एक बड़े कलाकार हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। चिरंजीवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों वह एसएस राजामौली की फिल्म ‘आचार्य’ में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में उनके साथ बेटे रामचरण भी दिखाई देंगे। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान चिरंजीवी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक इवेंट के दौरान वो काफी अपमानित हुए थे। उन्होंने बताया कि यह घटना साल 1989 की है। आइए जानते हैं चिरंजीवी के साथ हुई इस घटना के बारे में..
दीवारों पर नहीं लगी थी साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों की तस्वीरें
पुराने दिनों का जिक्र करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि, “अवॉर्ड सेरेमनी से एक दिन पहले दिल्ली में गर्वमेंट ने फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों के लिए ‘हाई टी’ का आयोजन किया था।
इस दौरान वो उस दीवार को देख रहे थे, जिस पर भारतीय सिनेमा के इतिहास को चित्रित किया गया है। उस पर पृथ्वीराज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन के बारे में डिटेल से लिखा था, लेकिन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी आइकॉन को मेंशन नहीं किया गया था।”
‘उस वक्त मैंने खुद को बहुत अपमानित महसूस किया’
आगे अभिनेता कहा कि, “मुझे उम्मीद थी कि साउथ की फिल्मों में के बारे में भी कुछ होगा लेकिन वहां सिर्फ जयललिता, एमजीआर और प्रेम नजीर की एक तस्वीर ही थी। वे राज कुमार, विष्णुवर्धन, एनटी रामाराव, नागेश्वर राव, शिवाजी गणेशन जैसे दिग्गजों को नहीं पहचानते थे।
उस पल मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था। यह किसी के बेइज्जत कर देने जैसा था। उन्होंने हिंदी सिनेमा को भारतीय सिनेमा के रूप में चित्रित किया। जबकि अन्य फिल्मों को ‘क्षेत्रीय फिल्मों’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था और उन्हें सम्मान नहीं दिया गया।”
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं चिरंजीवी
बता दें, चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। वह साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंद्रा’ में नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।
इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अहम किरदार में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने ‘अंजी’, ‘गॉडफादर’, ‘गैंग लीडर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। वही साउथ इंडस्ट्री की ‘अनन्या’, ‘स्टॉल इन’, ‘घराना मोगुडु’, ‘टैगोर’, ‘कोंडवीति डोंगा’, ‘जय चिरिंजिवा’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।
29 अप्रैल को रिलीज होगी आचार्य
वही बात की जाए चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ के बारे में तो यह 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके बेटे राम चरण के अलावा मशहूर अभिनेत्री पूजा हेगडे, काजल अग्रवाल और सोनू सूद जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।
बता दें, हाल ही में रामचरण को फिल्म ‘आर आर आर’ में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर दिया और ताबड़तोड़ कमाई की। इस फिल्म में रामचरण के अलावा मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आए थे।