विशेष

पत्नी से तलाक ले रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, ज्योति बोलीं- मुझे पीटा, दो बार अबॉर्शन करवाया

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के निजी जीवन में एक बार फिर से उथल पुथल मची हुई है. उनका और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया है. भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि पिछले साल से ही पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. साल 2021 में ही ज्योति से तलाक लेने के लिए पवन ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी. पवन की तलाक अर्जी पर अदालत में गुरुवार, 28 अप्रैल यानी कि आज सुनवाई होनी थी लेकिन पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंच पाए और सुनवाई टल गई.

26 मई को होगी सुनवाई…

पवन की कोर्ट में पेशी न होने के चलते तय समय सीमा पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब मामले की सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख़ का चयन किया गया है. पवन के कोर्ट न आने के चलते केस की तारिख आगे बढ़ा दी गई है.

ज्योति ने पवन पर लगाए कई गंभीर आरोप…

36 साल के पवन ने ज्योति से साल 2018 में शादी की थी और अब करीब शादी के चार साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग होने जा रहे है. वैसे देखा जाए तो दोनों अभी भी साथ नहीं है. कपल के बीच बीते लंबे समय से मनमुटाव है. ज्योई के वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. पवन और ज्योति छोटी छोटी बात पर भी झगड़ने लगते है. वहीं ज्योति ने पवन पर मारपीट और अबॉर्शन करवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए है.

जानकारी देते हुए कोर्ट के बाहर पवन की पत्नी ज्योति के वकील विष्णुधर पांडेय ने कहा है कि दो बार पवन, ज्योति का अबॉर्शन करवा चुके है. वकील ने यह भी कहा है कि दोनों में आए दिन विवाद होते रहते है. दोनों ने इस वजह से तलाक लेना उचित समझा. पवन ने ज्योति से तलाक लेने के लिए आरा फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

गौरतलब है कि पवन की ज्योति से दूसरी शादी हुई थी. इससे पहले पवन ने पहली शादी प्रियाकुमारी सिंह से साल 2014 में की थी हालांकि शादी के कुछ दिनों के बाद ही पवन की पहली पत्नी ने उनकी गैरमौजूदगी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पवन का रिश्ता भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भी रहा है. पवन अक्षरा संग अफ़ेयर को लेकर भी विवादों का हिस्सा रह चुके है.

Related Articles

Back to top button