..तो इसलिए एक-दूजे से अलग हो गए कियारा-सिद्धार्थ, एक्ट्रेस ने बयां किया ब्रेकअप का दर्द
ब्रेकअप पर छलका कियारा का दर्द, सामने आई सिद्धार्थ से अलग होने की वजह!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनकी ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसे में हर दिन कपल को लेकर नई नई खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खुलासा हुआ है कि आखिर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के दूर होने का कारण क्या है?
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे कियारा और सिद्धार्थ
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि, कियारा और सिद्धार्थ फिल्म ‘शेरशाह’ में काम करने के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद से इनको कई मौके पर एक साथ देखा गया। वहीं फैंस भी इस जोड़ी को एक साथ खूब पसंद करते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ समय से तो बॉलीवुड गलियारों में यह भी चर्चा हो रही थी कि जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन इसी बीच चर्चा होने लगी कि, अब कियारा और सिद्धार्थ का ब्रेकअप हो गया है।
ब्रेकअप के बाद क्या बोली कियारा आडवाणी?
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी से पूछा गया कि, उस शख्स की ऐसी कौन सी आदत है जो वह भुलाना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, “जितने भी लोगों से मैं आजतक मिली हूं, हर व्यक्ति ने मेरी लाइफ में कुछ अच्छा किया है तो मैं किसी को भुलाना नहीं चाहूंगी।”
वहीं करीबी सूत्र के मुताबिक, “कोई नहीं जानता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन आजकल लोग एक-दूसरे से जल्दी बोर हो जाते हैं।” एक रिपोर्ट की मानें तो एक कपल के तौर पर दोनों भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन हमेशा एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहेंगे और प्रोफेशनल लाइफ में आगे भी साथ काम करेंगे।
ब्रेकअप की खबरों के बीच कियारा का पुराना इंटरव्यू वायरल
इसके अलावा कियारा का पुराना इंटरव्यू भी चर्चा में हैं जिसमें वह अपने पुराने ब्रेकअप के बारे में बात कर रही है। कियारा ने कहा कि, “मैं खुद के साथ थी, कोई मेरे पास रहे, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। मैं अपने बेड से भी कितनी बार बाहर आने से कतराती थी।
मैं वहीं रहना चाहती थी। मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि तुम्हें उस शख्स से बाहर आना होगा और रोना बंद करना होगा। देखा जाए तो रोना ठीक होता है, लेकिन उस इंसान के लिए नहीं जो तुम्हें छोड़कर इस तरह चला जाए। तुम आगे मूव ऑन करो और लोगों के साथ मिला करो कि वे तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बन सकें।”
कियारा और सिद्धार्थ की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए सिद्धार्थ और कियारा के वर्कफ़्रंट के बारे में तो सिद्धार्थ जल्द ही ‘थैंक गॉड’, ‘योद्धा’, ‘मिशन मजनू’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं बात की जाए कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो वह जल्दी ही ‘भूल भुलैया-2,’ ‘जुग जुग जियो’ ‘आरसी-15’ ‘गोविंदा मेरा नाम’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।