इतने साल हो गए बॉलीवुड में, फिर भी हिंदी नहीं सीख पाई ये हीरोइनें, बार-बार फिसल जाती है जुबान

बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में हिंदी भाषा में ही बनती है। इसलिए यदि किसी को इसमें करियर बनाना है तो उनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ होना चाहिए। लेकिन बॉलीवुड में कई हीरोइनें ऐसी भी हैं जिन्हें ठीक से हिंदी नहीं आती है, लेकिन फिर भी वे कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। हालांकि ये बात अलग है कि हिंदी ठीक से न बोल पाने की वजह से उनका बॉलीवुड करियर ज्यादा ऊंचाइयों तक नहीं जा पाया। ऐसे में उन्हें फिल्मों में भी अधिकतर अंग्रेजी मूल वाले किरदार ही मिलते हैं।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली हैं। इसलिए उन्हें हिंदी बोलने में दिक्कत आती है। उन्होंने 2009 में अलादीन फिल्म से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान सलमान खान के साथ ‘किक’ फिल्म करने से मिली। वहीं वे ‘हाउसफुल’ सीरीज में भी नजर आई। ठीक से हिंदी न बोल पाने के चलते जैकलीन को अधिकतर अंग्रेजी मूल वाले किरदार ही मिलते हैं। या फिर उन्हें फिल्म में शोपीस की तरह प्रेजेंट किया जाता है। उन्हें कोई दमदार किरदार नहीं मिलता है।
सनी लियोनी
सनी लियोनी वैसे तो सीख परिवार में पैदा हुई थी। लेकिन उनकी परवरिश कनाडा की है। इस कारण उनकी हिंदी काफी कमजोर है। बॉलीवुड में आने के पहले वे अमेरिका और कनाडा की एडल्ट फिल्मों का हिस्सा हुआ करती थी। भारत में वे सबसे पहले ‘बिग बॉस’ में नजर आई थी। यहीं महेश भट्ट ने उन्हें जिस्म 2 ऑफर की। फिर वे ‘रागिनी एमएमएस 2’ में भी दिखी। हिंदी ठीक न होने के चलते सनी को भी फिल्मों में सिर्फ ब्यूटी दिखाने के लिए लिया जाता है। उन्हें कभी कोई दमदार रोल नहीं ऑफर होते हैं।
नोरा फतेही
नोरा फतेही भी कनाडा की रहने वाली है। वे एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। नोरा की हिंदी भी खराब है। इसलिए उन्हें फिल्मों में लीड एक्ट्रेस कि बजाय सपोर्टिंग एक्ट्रेस या आइटम डांस के ऑफर अधिक मिलते हैं। हिंदी न आने के बावजूद बॉलीवुड के अलावा नोरा तमिल, तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वे टीवी शोज में बतौर जज भी दिखाई देती है। उन्हें अधिकतर लोग डांस से संबंधित ऑफर ही देते हैं।
एली अवराम
एली अवराम एक स्विडिस-ग्रीक अभिनेत्री हैं। ऐसे में उनकी हिंदी भी बेकार है। वे सबसे पहले बिग बॉस में दिखाई दी थी। फिर उन्होंने मनीष पॉल के साथ ‘मिकी वायरस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि हिंदी ठीक से न बोल पाने की वजह से उनका करियर इतने सालों बाद भी कोई खास आगे नहीं बढ़ा। फिल्म मेकर्स आज भी उन्हें सिर्फ बतौर ब्यूटी पीस फिल्मों में परोसते हैं।
कैटरीना कैफ
अभी तक हमने आपको जितनी भी अभिनेत्रियां बताई उनमें सिर्फ कैटरीना कैफ ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में होती हैं। कटरीना मूल रूप से ब्रिटिश मूल की हैं। उन्हें हिंदी ठीक से नहीं आती हैं। खासकर जब वे बॉलीवुड में नई-नई आई थी तब तो उनकी हिंदी बहुत ही खराब थी। हालांकि एक्टर्स ने अपनी हिंदी पर काफी काम किया है। लेकिन इसमें अभी भी महारत हासिल नहीं है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि वे अभी तक बतौर लीड एक्ट्रेस महिला प्रधान कोई फिल्म नहीं कर पाई हैं।