महिला का अनोखा ऑफर: घर के साथ मुफ़्त मिलेगा पूर्व पति, नौकरों की तरह रहकर करेगा सभी काम

घर बेचना बड़ी टेढ़ी खीर होती है। कुछ घर इतनी आसानी से, जल्दी और अच्छी कीमत पर नहीं बिकते हैं। ऐसे में लोग दिमाग लगाते हैं और घर के साथ लुभाने ऑफर भी देते हैं। आप ने भी कई तरह के विज्ञापन देखें होंगे जिसमें ग्राहकों को घर के साथ ऑफर में कार, लॉटरी, फर्नीचर इत्यादि चीजों का लालच दिया जाता है। लेकिन एक महिला ने तो हद ही कर दी। उसने अपना घर बेचने के लिए मुफ़्त में पूर्व पति को ऑफर में दे दिया। इतना ही नहीं महिला का एक्स हसबैन्ड इस घर में नौकर की तरह रहकर सभी काम भी करेगा।
घर के साथ पूर्व पति मुफ़्त दे रही महिला
यह अनोखा मामला अमरीका के फ्लोरिडा का है। यहां 43 साल की क्रिस्टल बॉल को अपना पुराना घर बेचना है। वह पेशे से एक रियल एस्टेट एजेंट हैं। उनकी कुल 3 प्रॉपर्टी है, इसमें से एक को वह बेचना चाहती है। बेची जाने वाली प्रॉपर्टी पनामा बीच सिटी में है। उनके इस घर में तीन बेडरूम, दो बाथरूम, एक आंगन, पूल एवं एक हॉट टब है।
महिला अपने घर को 6 लाख 99 हजार डॉलर में बेचना चाहती हैं। इस कीमत में घर के साथ आपको उनके 54 वर्षीय पूर्व पति रिचर्ड चैलो भी मिलेंगे। यदि आप घर खरीदते हैं तो रिचर्ड इस घर में नौकर बनकर रहेंगे। वह साफ-सफाई से लेकर खाना बनाने तक सभी काम करेंगे। इतना ही नहीं यदि घर में कुछ टूट-फूट होती है तो वह मरम्मत का काम भी कर लेते हैं।
घर में नौकर बनकर रहेगा पति, करेगा सभी काम
घर के साथ पूर्व पति का ये अनोखा ऑफर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई ऐसा भी कर सकता है। अब इस ऑफर के बाद खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि महिला ने ये ऑफर वाला विज्ञापन फेसबुक पर भी दे रखा है। इस विज्ञापन में महिला के पूर्व पति घर के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न-भिन्न पोज देकर अपनी मजबूत बॉडी का शो ऑफ करते दिखाई दे रहे हैं।
क्रिस्टल बॉल और रिचर्ड चैलो की शादी सात साल पहले हुई थी। अब हाल ही में दोनों अलग हो गए हैं। ऐसे में महिला ये दावा कर रही है कि जो भी उनके इस घर को खरीदेगा वहाँ उनके पूर्व पति बतौर केयर टेकर रहेंगे। देखा जाए तो ये डील बुरी नहीं है। आपको घर पर डिस्काउंट और फ्री का नौकर दोनों मिल रहे हैं। वैसे क्या आप इस डील में दिलचस्पी रखते हैं?