पिता ने कोल्डड्रिंक की बोतल में भरा था डीजल, इकलौता बेटा पी गया, बुरा हुआ अंजाम

बच्चे बड़े मासूम और चंचल होते हैं। उनका मन जिज्ञासाओं से भरा होता है। उन्हें सही और गलत की समझ नहीं होती है। ऐसे में ये माँ बाप का फर्ज होता है कि वह पल-पल पर बच्चों की निगरानी करे। कोई ऐसी गलती न करें जिससे बच्चों की जान पर बन आए। अब उत्तर प्रदेश कानपुर जिले का यह दुखद मामला ही ले लीजिए। यहां एक बाप ने कोल्डड्रिंक की बोतल में डीजल भरकर रख दिया। इसे उसके 3 साल के बेटे ने पी लिया। फिर जो हुआ वह बड़ा ही दुखद था।
कोल्डड्रिंक समझकर डीजल पी गया मासूम
यह हैरान करने वाला मामला कानपुर जिले के बिधनू थाना के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र का है। यहां महेश नाम का एक सब्जीवाला रहता है। वह रोज ठेले पर सब्जी बेचता है। उसके परिवार में बीवी, 2 बेटियां और 1 बेटा है। बीवी का नाम संगीता तो बेटियों का नाम काजल व पायल है। वहीं बेटे का नाम कृष्णा है जिसके संग एक दुखद हादसा हो गया।
बुधवार (27 अप्रैल) सुबह की बात है। महेश का 3 साल का बेटा कृष्णा खेल रहा था। इस दौरान उसकी नजर एक कोल्डड्रिंक की बोतल पर पड़ी। ऐसे में बच्चे ने उसमें से कुछ घूंट पी लिए। लेकिन ऐसा करते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। दरअसल उसके पिता महेश ने खाली कोल्डड्रिंक की बोतल में डीजल भरकर रखा था। इसे उसका इकलौता बेटा पी गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हालत बिगड़ने पर मां बाप बच्चे को डॉक्टर पास ले गए। लेकिन ये एक झोलाछाप डॉक्टर था। उसने मन से कुछ भी इलाज दे दिया। लेकिन बच्चे को कोई फायदा नहीं हुआ। बच्चे की हालत बिगड़ती देख झोलाछाप डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए। फिर उसने बच्चे को निजी अस्पताल हैलट रेफर किया।
प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज शुरू हुआ। लेकिन अब तक बहुत देर हो गई थी बच्चे की हालत और भी बिगड़ने लगी थी। ऐसे में शुक्रवार (29 अप्रैल) मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। माँ बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। बाप बार-बार यही सोच रहा है कि काश मैने उस कोल्डड्रिंक की बोतल में डीजल न भरा होता।
फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को दे दिया है। बच्चे के अंतिम संस्कार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना से आप भी सीख लें और घर में कोई ऐसी गलती न करें जिससे बच्चे की जान पर बन आए। बच्चों पर 24 घंटे नजर रखें। उन्हें अकेला न छोड़े। वरना आपकी एक गलती आपको भारी पड़ सकती है।