KGF स्टार यश ने पान मसाला विज्ञापन के लिए किया मना, ठुकराया करोड़ों का ऑफर

साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ-2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म ने दुनिया भर में 1 हजार से भी ज्यादा करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म के हीरो रॉकिंग स्टार यश को इस फिल्म के माध्यम से काफी सफलता हाथ लगी। गौरतलब है कि इससे पहले केजीएफ के पहले पार्ट ने भी सफलता के झंडे गाड़ दिए थे।
अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट केजीएफ 2 भी लगातार कमाई कर रही है। इसी बीच यश को एक पान मसाला ब्रांड ने अप्रोच किया था, लेकिन अभिनेता ने इस विज्ञापन को करने से इंकार कर दिया। आइए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला क्या है?
तंबाकू विज्ञापन को लेकर मचा बवाल
गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तंबाकू ब्रांड को लेकर लगातार चर्चा हो रही हैने वहीं इस विज्ञापन के कारण अक्षय कुमार को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, अक्षय कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ पान मसाला का विज्ञापन किया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गयाने हालांकि इसके बाद अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांग ली और हमेशा के लिए पान मसाला ऐड से पीछे हट गए। अब इसी बीच पान मसाला ब्रांड ने यश को भी करोड़ों का ऑफर दिया लेकिन यश ने इस विज्ञापन को तुरंत ही ठुकरा दिया।
प्रेस स्टेटमेंट जारी कर कही ये बात
बता दें, इस बात की जानकारी यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी Exceed Entertainment ने साझा की हैने उन्होंने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि, “पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट का लोगों की सेहत बुरा असर पड़ता है। इसका प्रभाव जानलेवा हो सकता है। वास्तव में यश द्वारा लिया गए ये एक हीरोइक फैसला है, जिन्होंने फैंस और अपने फॉलोअर्स के हित में बेहद ही लुभावनी डील को करने से मना किया।
अपनी पैन इंडिया अपील को देखते हुए हम इस अवसर का इस्तेमाल अपने फैंस और फॉलोअर्स को सही मैसेज देते हुए करना चाहते हैं। अपना समय और मेहनत उन ब्रांड्स पर खर्च करना चाहते हैं जिनके पास विवेक है, जो लंबा गेम खेलना चाहते हैं, समान विचारधारा वाले हैं, जैसे कि यश खुद हैं।”
फैंस ने की यश की तारीफ़
बता दें, जैसे ही फैंस को यश की ये बात मालूम हुई तो हर किसी ने उनकी सराहना की। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार यश की तारीफ में कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें, यश पान मसाला के विज्ञापन को इनकार करने वाले पहले अभिनेता नहीं है। इससे पहले मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन भी पान मसाला विज्ञापन करने के लिए मना कर चुके हैं। रिपोर्ट की मानें तो पान मसाला विज्ञापन के लिए अल्लू अर्जुन को भी करोड़ों की फीस दी जा रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
अल्लू अर्जुन का कहना है कि वह फैंस को गलत संदेश नहीं देना चाहते इसलिए उन्होंने इस विज्ञापन को ठुकरा दिया। वही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान पान मसाला का ऐड करते हैं। इसके अलावा अजय देवगन भी इस तरह के कई विज्ञापन कर चुके हैं और उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है।