जब खुद से बड़े एक्टर की मां बनीं ये टीवी अभिनेत्रियां, कुछ मां-बेटे की जोड़ी तो कर चुकी है शादी

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कलाकारों को अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय करना होता है। ऐसे में उन्हें जो भी भूमिका मिलती है वह उसके अनुसार ढलने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी एक कलाकार को ऐसे भी किरदार ऑफर कर दिए जाते हैं जो उनकी उम्र से कई गुना बड़े होते हैं लेकिन फिर भी वह इन किरदारों को बेहद ही खूबसूरत तरीके से निभाते हैं और दर्शकों के बीच भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने ही उम्र के कलाकार की मां के किरदार निभाए और दर्शकों ने उनके इन किरदारों को खूब पसंद भी किया। तो आइए जानते हैं कौन है ये अभिनेत्रियां?
अपर्णा कुमार
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा कुमार ने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। बता दे अपर्णा कुमार ने सीरियल ‘मायावी मलिंग’ में मशहूर अभिनेता हर्षद अरोड़ा की मां का किरदार निभाया था।
बता दे यह दोनों एक ही उम्र के हैं लेकिन सीरियल में मां बेटे के किरदार में नजर आए थे। दिलचस्प बात यह है कि मां बेटे की किरदार निभाते निभाते यह दोनों एक दूसरे के नजदीक भी आ गए थे और फिर काफी लंबे समय बाद इन्होंने यह कबूल कर लिया था कि वह दोनों रिलेशनशिप में है।
सोमा राठौड़
टीवी दुनिया के मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अम्मा जी के किरदार से घर-घर में मशहूर अभिनेत्री सोमा राठौड़ भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने ही उम्र से बड़े कलाकार की मां का किरदार निभाया है। दरअसल उन्होंने अभिनेता रोहिताश गौर की मां का किरदार निभाया है जो उनसे उम्र में 9 साल बड़े हैं।
एमी त्रिवेदी
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में नजर आ रही मशहूर अभिनेत्री एमी त्रिवेदी भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दे वर्तमान में वह इस शो में मशहूर अभिनेता हर्षद चोपड़ा की मां मंजरी का किरदार निभा रही है। रिपोर्ट की माने तो हर्षद चोपड़ा एमी से केवल सिर्फ 1 साल छोटे हैं। हालांकि सीरियल में इन मां बेटे के किरदारों को काफी पसंद किया जा रहा है।
किश्वर मर्चेंट
टीवी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने भी टीवी सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ में सुरेश रॉय की मां का किरदार निभाया था। इन दोनों की उम्र भी एक जैसी ही है लेकिन इन दोनों ने मां बेटे का किरदार बखूबी निभाया। बता दे सुरेश रॉय और किश्वर मर्चेंट सीरियल में काम करने के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और अब इन दोनों ने शादी रचा ली है।
श्वेता तिवारी
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता। श्वेता तिवारी ने अपने करियर में कई सीरियल्स में काम किया। उनका सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ लोगों को खूब पसंद आया था। इस सीरियल में श्वेता तिवारी मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा की मां के किरदार में नजर आई थी। बता दे करणवीर बोहरा श्वेता तिवारी से केवल 2 साल छोटे हैं। ऐसे में इन्होंने मां बेटे का किरदार निभाया था। हालांकि इन्हें काफी पसंद किया गया।