KGF यश ने शेयर किया बेटी आयरा का क्यूट वीडियो, तोतली जुबान में बोली- यश का डायलॉग

साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ-2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस धमाका कर रही है। फिल्म में यश की शानदार एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं फिल्म अब तक 1000 से भी ज्यादा करोड़ की कमाई कर चुकी है। हर तरफ केजीएफ की ही चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि दर्शकों पर भी फिल्मों के डायलॉग का खुमार चढ़ा हुआ है और और हर कोई रॉकिंग स्टार यश का दीवाना हो चुका है। इसी बीच यश की बेटी ‘आयरा’ का एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं आयरा इस वीडियो में क्या कहती हुई नजर आ रही है?
यश ने शेयर किया क्यूट वीडियो
बता दें, इस वीडियो को खुद यश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है और फैंस लगातार इस पर कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं।इतना ही नहीं बल्कि यश खुद भी इस वीडियो में अपनी बेटी आयरा पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि आयरा अपने पापा यश का डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही है।
सलाम रॉकी बॉय गाने को आयरा ने बहुत ही क्यूट अंदाज में गाया है। आयरा कह रही है कि, ‘सलाम रॉकी बॉय, रॉ…रॉ…रॉ..रॉकी’! इस वीडियो को शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा कि, “सुबह की रस्म…रॉकी ‘बॉय’ का मजाक बनाने से शुरू है।” बता दें, इस वीडियो में आयरा बेहद ही क्यूट लग रही है।
View this post on Instagram
बच्चो के साथ अक्सर मस्ती करते रहते हैं यश
जहां सुपर स्टार यश पर्दे पर खूंखार किरदार में नजर आए हैं तो असल जिंदगी में वह बेहद ही सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं। बता दें, यश अक्सर अपने बच्चों के साथ मस्ती भरे वीडियो शेयर करते रहते हैं। जहां फिल्मों के सफलता के बाद अभिनेता बड़ी बड़ी पार्टियां देते हैं तो वहीं केजीएफ 2 की सफलता के बाद यश अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे जहां पर वह अपने बच्चों के साथ मस्ती भरे अंदाज में खेलते हुए नजर आए थे।
View this post on Instagram
यश ने की एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी
बता दें, यश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘नंदगोकुला’ से की थी। इसके बाद उन्हें साल 2008 में फिल्म ‘मोग्गिनी मनसु’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री के रूप में राधिका पंडित नजर आई थी। राधिका पंडित वर्तमान में यश की पत्नी है। बता दें, यश और राधिका ने 12 अगस्त साल 2016 को गोवा में शादी रचाई थी।
इसके अलावा इस कपल ने 9 दिसंबर साल 2016 को बेंगलुरु में भी शादी रचाई थी। इसके बाद इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें कई पॉपुलर सितारे शामिल हुए थे। फिर साल 2018 में राधिका ने बेटी आयरा को जन्म दिया। इसके बाद साल 2019 में उनके घर बेटे यथर्व का जन्म हुआ। राधिका और यश अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश है।