धार्मिक

सड़क पर मिला पैसा शगुन होता है या अपशगुन? जाने इन्हें अपने पास रखना चाहिए या नहीं

यदि हम रास्ते पर चल रहे हो और जमीन पर कोई नोट या सिक्का पड़ा हुआ मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है। हम उस नोट या सिक्के को तुरंत उठा लेते हैं। हालांकि ऐसा होने पर हमारे मन में कुछ सवाल भी उमड़ते हैं। जैसे इन पैसों के मिलने का आखिर क्या संकेत है? हमे इन पैसों को अपने पास रखना चाहिए या किसी को दे देना चाहिए? इस तरह पैसों का मिलना शुभ है या शुभ? आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

रास्ते में पैसे पड़े मिले तो मिलता है ये संकेत

1. यदि आपको रास्ते में पैसे पड़े मिलते हैं तो ये अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी आप से खुश है। उनका आशीर्वाद आपके साथ है। आपको जल्द ही कहीं से अचानक धन लाभ होने वाला है। इसलिए आप खुश हो सकते हैं।

2. सड़क पर पड़े नोट का मिलना और भी कई संकेत देता है। जैसे ये संकेत है कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी जो टल गई है। इसका एक मतलब ये भी है कि आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने वाली है। मां लक्ष्मी आपके साथ कुछ अच्छा करने वाली हैं।

3. यदि आप किसी नए काम से घर से निकलते हैं और रास्ते में आपको पैसे मिल जाए तो खुश हो जाइए। इसका मतलब है कि आपका वह नया काम बहुत अच्छा जाने वाला है। आपको आपके काम में सफलता जरूर मिलेगी। काम पूरा होने में कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं घर लौटते समय पैसे मिले तो समझो भविष्य में कोई बड़ा लाभ होने वाला है।

4. अगर आपको सड़क पर पैसों से भरा कोई पर्स या बैग ही मिल जाए तो ये बहुत शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपको पैसे या संपत्ति से जुदा कोई बड़ा लाभ होने वाला है। आपकी किस्मत के तारे बदलने वाले हैं।

सड़क पर मिले पैसे रखने चाहिए या नहीं?

अब एक सवाल और मन में आता है कि सड़क पर मिले पैसों का क्या करना चाहिए? यदि आपको कोई बड़ी रकम जैसे पैसों से भरा पर्स मिले या बैग, सोना इत्यादि मिले तो उसे तुरंत उसके मालिक लौटा देना चाहिए। इसके लिए आप पुलिस की मदद भी ले सकते हैं। वहीं यदि छोटी रकम जैसे कोई सिक्का या एक नोट मिले तो उसे आप अपने पास रख सकते हैं। हालांकि इस पैसे को आप खर्च न करें। ये आपके लिए सौभाग्य बनकर रहेगा। आपकी तरक्की करवाएगा।

Related Articles

Back to top button