बॉलीवुड

इस वजह से बिगड़ गई थीं धर्मेंद्र की तबियत, कहा- मेरी गलती की मुझे सजा मिली.. Video

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर खबर आई है कि, उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर वह करीब 4 दिन तक आईसीयू में भर्ती रहे। हालांकि अब धर्मेंद्र आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और अब वह पहले से बेहतर है। बता दे हाल ही में हॉस्पिटल के बाहर धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल को स्पॉट किया गया।

रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में है। वही उनके परिवार वालों की तरफ से कहा गया कि, “धर्मेंद्र जी कुछ दिन पहले बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन अब वह बेहतर हो रहे हैं और धीरे धीरे रिकवर हो रहे हैं। इस समय उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है और एक दो दिन में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है।”

dharmendra

धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर कर बताई कैसी है अब सेहत?

बता दें, धर्मेंद्र ने भी खुद एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ साझा किया कि वह अब पहले से बेहतर है। उन्होंने वीडियो में कहा कि, “दोस्तों, मैंने सबक सीख लिया है’!

दोस्तो कुछ अति से ज्यादा मत कीजिए, मैंने किया और सहा, कमर की मांसपेशियों में परेशानी की वजह से मुझे हॉस्पिटल की सैर करनी पड़ी, दो चार दिन तो मुश्किल हुआ। फिलहाल आपकी शुभकामनाओं और भगवान के आशीर्वाद के साथ मैं वापस आ गया हूं, चिंता मत करो मैं अब बहुत सावधान हूं…लव यू ऑल।”

86 साल की उम्र में भी काम कर रहे हैं धर्मेंद्र

बता दें, धर्मेंद्र 86 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी वह फिल्मी दुनिया में एक्टिव है। धर्मेंद्र जल्दी करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

dharmendra

इसके अलावा जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। इसके अलावा भी धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म ‘अपने-2’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा पोता करण देओल भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

धर्मेंद्र की फ़िल्में

बता दें, धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत साल 1935 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे से’ की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘फूल और पत्थर’, ‘सूरत और सीरत’, ‘धर्मवीर’, ‘शोले’, ‘यादों की बरात’, ‘अनुपमा’, ‘आंखें’, ‘मंजरी दीदी’, ‘चुपके-चुपके’, ‘राजा जानी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

dharmendra

एक्ट्रेस हेमा मालिनी से रचाई दूसरी शादी

बता दें, फिल्मों में काम करने से पहले ही धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी रचा कर चुके थे, हालांकि फिल्मों में आने के बाद वह हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए और उन्होंने साल 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई।

dharmendra

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है। धर्मेंद्र की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और यह अपने शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। वही प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता है।

Related Articles

Back to top button