जब अंजलि अरोड़ा को ये काम करते हुए भाई ने पकड़ लिया था रंगेहाथ, की थी आत्महत्या की कोशिश

मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा आए दिन चर्चा में रहती है। बता दे अंजलि अरोड़ा का नाम शुरुआत से ही सुर्खियों में है और वह आए दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे खुलासा करती रहती है जिन्हें सुनकर हर कोई दंग रह जाता है।
पिछले दिनों अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया था कि केवल 5 हजार रुपए के चलते उन्होंने रूस में एक होटल के रिसेप्शनिस्ट के साथ रात बिताई थी। इसके बाद अंजलि अरोड़ा का नाम काफी चर्चा में रहा। इसके बाद उनका नाम शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के साथ जुड़ा। अब हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया कि वह आत्महत्या करना चाहती थी। आइए जानते हैं अंजलि अरोड़ा ने ऐसा क्यों कहा?
कौन है अंजलि अरोड़ा?
बता दें कि, अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन है जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, इतना ही नहीं बल्कि अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत से भी ज्यादा है। जहां अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 11 मिलीयन फॉलोअर्स है तो वहीं बॉलीवुड की पावरफुल एक्ट्रेस कंगना रनौत के केवल 7.9 मिलीयन फॉलोअर्स है।
बता दें, अंजलि अरोड़ा टिक टॉक पर भी काफी मशहूर हो गई थी। इसके बाद उन्होंने पंजाबी और हरियाणा के गानों में काम किया जिसके बाद उन्हें शो लॉकअप में आने का मौका मिला। इस शो में उनकी जोड़ी मुनव्वर फारूकी के साथ काफी पसंद की जा रही है।
ख़ुदकुशी करना चाहती थीं अंजलि अरोड़ा
इसी बीच अंजलि ने बताया कि जब वह 11वीं क्लास में थी तब उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इस घटना का जिक्र करते हुए अंजलि अरोड़ा ने कहा कि, “मुझे शुरू से ही मेरे भाई के साथ पढ़ाया गया है। मेरे भाई भी दूसरे भाइयों की तरह काफी प्रोटेक्टिव थे।
लेकिन एक दिन जब वह मेरे साथ नहीं थे तब पहली बार मैं ट्यूशन बंक कर दोस्तों के साथ हुक्का पीने चली गई थी। मुझे कैफे में उनके किसी दोस्त ने देख लिया और यह बात उन्हें बता दी। इसके बाद वह कैफे आए और मुझे थप्पड़ मारकर अपने साथ घर ले गए, साथ ही उन्होंने पापा को भी बता दिया। इसके बाद पापा ने भी मुझे मारा।”
इसके अलावा अंजलि ने कहा कि, “मैंने उनसे अपने पिता को न बताने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें बताया। मेरे पिताजी ने भी उस दिन मुझे मारा था। उन्होंने आगे कहा, “फिर मैं अपने कमरे में गई, दरवाजा बंद किया और फिनाइल पी लिया, एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा खोल दिया और मुझे अस्पताल ले गया। तब मेरे परिवार को अपनी गलती का एहसास हुआ।”
अंजलि अरोड़ा का परिवार
बता दें, अंजलि अरोड़ा दिल्ली के पास फरीदाबाद के रहने वाली है। अंजलि का जन्म नवंबर 1999 में पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था। अपनी पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने 18 साल की छोटी सी उम्र में अपने वीडियो के लिए लोकप्रियता हासिल की। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी रील्स छाई रहती है।