मनोरंजन

एक्टिंग के भरोसे नहीं बैठते टीवी के ये सितारे, पैसों की तंगी से बचने के लिए करते हैं ये काम

बड़े पर्दे की बात करें या छोटे पर्दे की, हर जगह कॉम्पिटिशन दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कॉम्पिटिशन के इस जमाने में सिर्फ एक्टिंग के भरोसे बैठना ठीक नहीं है। अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई ना कोई काम करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे बहुत से टीवी इंडस्ट्री के सितारे हैं जो एक्टिंग के अलावा भी अपना साइड बिजनेस चला रहे हैं। ताकि इनको पैसों से जुड़ी हुई किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। आज हम आपको टीवी जगत के कुछ ऐसे मशहूर सितारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आर्थिक तंगी से बचने के लिए कुछ ना कुछ साइड बिजनेस कर रहे हैं।

रोनित रॉय

रोनित रॉय को भला कौन नहीं जानता, यह टीवी सीरियल के मशहूर अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। रोनित रॉय के बेहतरीन किरदार को लोग आज भी बहुत याद करते हैं। इन्होंने टीवी के बहुत से सीरियल्स में बेहतरीन एक्टिंग की है। इन्होंने बॉलीवुड फिल्म “काबिल” में विलेन का किरदार निभाया है, इसके अलावा टीवी शोज जैसे अदालत, कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से काफी लोकप्रियता हासिल की है। अभिनेता रोनित रॉय एक्टिंग के अलावा अपना साइड बिजनेस चलाते हैं। इनकी सिक्योरिटी एजेंसी है।

करण कुंद्रा

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने एक्टिंग की दुनिया में शो “कितनी मोहब्बत है” से डेब्यू किया था। इस सीरियल के अंदर करण के ऑपोजिट कृतिका कामरा नजर आईं थीं। इसके बाद यह “बेताब दिल की तमन्ना है” में दिखाई दिए थे। करण कुंद्रा ने अपने टीवी करियर में बहुत से सीरियल्स में काम किया है। अगर हम एक्टिंग के अलावा इनके बिजनेस की बात करें तो इनका इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का खानदानी बिजनेस है। इनकी कंपनी मॉल और थिएटर जैसे बड़े-बड़े निर्माण कार्य करती है।

शब्बीर अहलूवालिया

टीवी जगत के मशहूर कलाकार शब्बीर अहलूवालिया को हर कोई जानता है। इन्होंने टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया हैं। अगर हम इनके बिजनेस की बात करें तो, शब्बीर अहलूवालिया किसी भी बिजनेस में अपना हाथ आजमाने से पीछे नहीं हटते हैं। आपको बता दें कि शब्बीर अहलूवालिया फ्लाइंग टर्टल्स नामक प्रोडक्शन हाउस के को-ओनर हैं। इन्होंने टीवी के बहुत से मशहूर शोज में भी काम किया है, जिनमें से कसम से, कसौटी जिंदगी की, कयामत जैसे टीवी सीरियल शामिल है।

अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी टीवी जगत के मशहूर एक्टर है। इन्होंने सीरियल “कार्तिक” के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस सीरियल के अंदर अर्जुन बिजलानी के साथ जेनिफर विंगेट ने अभिनय किया था। अर्जुन बिजलानी नागिन और मेरी आशिकी तुमसे ही जैसे मशहूर टीवी सीरियल में लीड रोल निभा चुके हैं। यह टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है। अगर हम इनके साइड बिजनेस की बात करें तो यह बीसीएल टीम मुंबई टाइगर्स में स्टेक होल्डर हैं। अर्जुन बिजलानी शराब का व्यापार भी करते हैं। मुंबई में इनकी एक वाइन शॉप भी है।

हितेन तेजवानी

भारतीय टेलीविजन के छोटे पर्दे पर हितेन तेजवानी का एक बड़ा नाम है। धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी. पवित्र रिश्ता और कुटुंब शोज़ से इनको अच्छी खासी लोकप्रियता मिली है। हितेन तेजवानी अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं मुंबई में “बारकोड 053” के नाम से इनका रेस्टोरेंट है।

Related Articles

Back to top button