इस कपल ने धनुष को बताया अपना बेटा, मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर को भेजा समन, जाने पूरा मामला?

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर कस्तूरी राजा के बेटे धनुष का नाम इन दिनों जोरों शोरों से चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में केरल के एक दंपति ने दावा किया है कि सुपरस्टार धनुष उनके बेटे हैं। केरल के रहने वाले कैथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा करते हुए मद्रास हाई कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
वही रिपोर्ट की मानें तो कोर्ट ने धनुष को भी समन जारी किया है। इस दंपति ने दावा किया कि धनुष ने डीएनए जांच के फर्जी दस्तावेज जमा किए थे जिसके लिए उन्होंने पुलिस जांच की मांग की थी। इसके अलावा कैथिरेसन ने एक अपील दायर करते हुए अदालत से उस आदेश को भी रद्द करने के लिए कहा जो साल 2020 में पारित किया गया था जिसमें डीएनए रिपोर्ट को सही बताया गया।
धनुष है कपल का तीसरा बेटा
इस दंपति का कहना है कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं जिसने फिल्मों में नाम कमाने के लिए उनका घर छोड़ दिया था। इतना ही नहीं बल्कि कैथिरेसन ने अभिनेता को अपना बेटा बताते हुए 65 हजार रुपए महीने मुआवजे की मांग की है।
वहीं धनुष ने दंपति के सभी आरोपों को गलत बताया है। बता दें, मामला पिछले 5 सालों से कोर्ट में लंबित है। हालाँकि, धनुष साल 2017 में इस केस को जीत भी चुके हैं लेकिन एक बार फिर इस दंपति ने इस मुद्दे को उठाया है और पुलिस जांच की मांग भी की है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने धनुष के खिलाफ समन जारी किया है।
धनुष की अपकमिंग फिल्म
बात की जाए उसके वर्कफ्रंट के बारे में तो वह हाल ही में मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म ‘अतरंगी-रे’ में नजर आए थे। बता दें, धनुष ने फिल्म ‘रांझणा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। धनुष साउथ इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार है जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
इसके अलावा धनुष हाल ही में तमिल एक्शन फिल्म ‘मारन’ में भी नजर आए थे। बता दें, साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने नाम का सिक्का जमाने के बाद धनुष हॉलीवुड में भी धमाका करने वाले हैं। हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट मैन’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
पत्नी से तलाक ले चुके हैं धनुष
बात की जाए धनुष की निजी जिंदगी के बारे में तो पिछले दिनों ही वह पत्नी ऐश्वर्या से अलग हुए हैं। बता दें, ऐश्वर्या और धनुष ने 17 जनवरी साल 2022 को एक दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी। दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि, “दोस्त, कपल, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का हमारा साथ रहा। यह यात्रा ग्रोथ, समझ, एडजस्टिंग और एडेप्टिंग की रही है।”
आगे उन्होंने लिखा था कि, “आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने और हमें चीजों को समझने के लिए समय निकालने का फैसला किया है। कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसका सामना करने के लिए हमें आवश्यक निजता प्रदान करें। ओम नम: शिवाय! प्यार फैलाएं! कोई कैप्शन की जरूरत नहीं है। केवल आपकी समझ और आपका प्यार जरूरी है!”