MMS लीक होने से लेकर कई अफेयर तक, फिल्मों से ज्यादा इस कारण चर्चा में रही तृषा कृष्णन

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन तृषा कृष्णन अपनी फिल्मों से ज्यादा हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। बता दें, तृषा कृष्णन 4 मई यानी कि आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..
त्रिशा कृष्णन का करियर
बता दें, तृषा कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत फाल्गुनी पाठक के एल्बम सॉन्ग ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ से की थी। इस गाने में तृषा को काफी पसंद किया गया हालांकि एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम तृषा कभी क्रिमिनल साइकोलॉजी की तरफ जाना चाहती थी, लेकिन वह ग्लैमरस दुनिया की बड़ी हीरोइन बनने में कामयाब रही।
फिल्मों में कदम रखने से पहले तृषा मिस चेन्नई का खिताब अपने नाम कर चुकी थी। इसके बाद उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘मौनाम पैसियादे’ से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान हासिल हुई साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सामी’ से। इसके बाद उन्होंने टॉलीवूड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और फिर वह फिल्म ‘खट्टा मीठा’ से अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखने में कामयाब रही।
फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रही पर्सनल लाइफ
फिल्मों में काम करने के दौरान तृषा का नाम मशहूर अभिनेता विजय थलापति के साथ जुड़ा। हालांकि जल्द ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उनका रिश्ता फिल्म ‘बाहुबली’ फेम भल्लालदेव यानी की मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती के साथ भी जुड़ा। लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल सका।
इसके बाद साल 2015 जनवरी में तृषा ने बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ सगाई की लेकिन यह सगाई भी साल 2015 में ही टूट गई। फिलहाल तृषा का नाम मशहूर सॉउथ अभिनेत्री नयनतारा के एक्स बॉयफ्रेंड सिंबू के साथ जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इनकी शादी करने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
MMS भी हो चुका है लीक
बता दें, साल 2004 में तृषा का एमएमएस भी वायरल हुआ था। इस दौरान उनका नाम काफी चर्चा में रहा। रिपोर्ट की मानें तो तृषा का न्यूड शावर क्लिप लीक हुआ था, हालांकि तृषा ने हमेशा ही इस वीडियो से इनकार किया था और उन्होंने बताया था कि यह उनका वीडियो नहीं है। बता दें, अब तक तृषा अपने करियर में कई अवार्ड जीत चुकी है। साल 2018 में उन्हें तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस का खिताब भी दिया गया था।