ईद पर सलमान-शाहरुख़ के घर के बाहर दिखा फैंस का हुजूम, वायरल हुई दीदार की तस्वीरें

मंगलवार को दुनिया भर में ईद का त्योहार मनाया गया। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक ने अपने-अपने अंदाज में ईद के त्यौहार को सेलिब्रेट किया। गौरतलब है कि, कोरोना काल के दो साल बाद ईद का त्यौहार बेहद ही शानदार तरीके से मनाया गया। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों ने भी इस त्यौहार का जश्न मनाया और अपने फैंस को भी इसकी शुभकामनाएं दी।
ईद के दिन मशहूर अभिनेता सलमान खान फैंस को हर साल मुबारक बाद देने घर के बाहर गैलरी में खड़े होते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वह अपने फैंस से रूबरू नहीं हो पा रहे थे। लेकिन इस साल एक बार फिर सलमान खान अपने फैंस के सामने आए और उन्होंने अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि देश भर में चांद नजर आने के बाद मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया गया। वहीं अभिनेता सलमान खान के घर के सामने हजारों लोग इकट्ठा हुए। वहीं सलमान खान ने हर साल की तरह इस बार भी बालकनी से खड़े होकर अपनी झलक दिखाई और फैंस को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दी। बता दे सलमान खान ने खुद तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि, “सभी को ईद मुबारक।”
View this post on Instagram
वही सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने घर मन्नत से 2 साल बाद फैंस का दीदार किया, उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, सलमान और शाहरुख खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। ईद पर फैंस इनका दीदार करने के लिए मर मिटते हैं। वहीं के घर के बाहर लाखों लोगों का हुजूम खड़ा रहता है।
बता दे जैसे ही दोनों अभिनेता अपनी अपनी बालकनी में आए तो फैंस इन के नाम को लेकर चिल्लाने लगे और अभिनेताओं ने भी हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया। सलमान खान इस दौरान ब्लू कुर्ते में नजर आए, वहीं उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस का धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा शाहरुख खान भी ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने और ग्रे पेंट पहने हुए फैंस के सामने आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
View this post on Instagram
बात की जाए दोनों अभिनेताओं की फिल्मों के बारे में तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं। वहीं सलमान खान मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘टाइग-3’ में दिखाई देंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर ली गई है। इसके अलावा सलमान खान साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी दिखाई देंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल भी होंगी।