बॉलीवुड

इस आलीशान महल जैसे घर के मालिक हैं ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव, देखें घर की Inside Photos

साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘बाहुबली’ ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं इस फिल्म में नजर आए हर एक किरदारों को भी खूब पसंद किया गया था। जहां बाहुबली के किरदार में मशहूर अभिनेता प्रभास ने काफी सफलता हासिल की तो वही नेगेटिव किरदार में भल्लालदेव की भूमिका से अभिनेता राणा दग्गुबती को भी एक बड़ी पहचान मिली थी। बता दें, अभिनेता राणा दग्गुबती अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में बल्कि हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया है।

rana daggubati

दिलचस्प बात यह है कि, दग्गुबती एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन फोटोग्राफर भी है। उनका बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से नाता है। दरअसल उनके पिता सुरेश बाबू तेलुगू सिनेमा के मशहूर निर्देशक है, जबकि उनके चाचा व्यंकटेश राणा मशहूर अभिनेता है। इसके अलावा वह जाने-माने अभिनेता नागार्जुन के भी रिश्तेदार है।

rana daggubati

इसके बावजूद राणा दग्गुबाती ने अपनी मेहनत के बलबूते पर एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाई और आज वह करोड़ों के मालिक भी है। इसके अलावा दग्गुबती के पास एक महल जैसा घर है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। आइए देखते हैं राणा दग्गुबाती के घर की तस्वीरें…

rana daggubati

बता दें, राणा दग्गुबाती हैदराबाद के पॉश इलाके फिल्म नगर में रहते हैं जहां पर मशहूर अभिनेता चिरंजीवी, नागार्जुन, नागा चैतन्य, महेश बाबू जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार उनके पड़ोसी है। वहीं राणा दग्गुबती का घर सफेद रंग से रंगा हुआ है जो किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है। उनके इस घर में कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है।

rana daggubati

वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राणा दग्गुबाती के घर में कई अवार्ड से रखे हुए हैं। वही दीवारों को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है और उन पर फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं।

rana daggubati

इस घर के आस-पास आपको ढेर सारी हरियाली भी देखने को मिलेगी, वहीं शानदार फर्नीचर से घर को एक खूबसूरत लुक दिया गया है। इसके अलावा उनके घर में बड़ा सा हॉल है जिसे दो हिस्सों में तैयार किया गया है।

rana daggubati

राणा दग्गुबाती के घर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां पर शराब की बोतलों को फेंका नहीं जाता है, बल्कि इन बोतलों को काट कर उनमें कुछ ना कुछ सामान रख दिया जाता है जो उनके घर को भी एक अलग लुक देता है।

rana daggubati

बता दें, राणा दग्गुबाती ने पिछले साल मिहिका बजाज से शादी की। रिपोर्ट की मानें तो उनकी पत्नी मिहिका ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर है। वह अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। रिपोर्ट की मानें तो राणा दग्गुबाती की नेटवर्थ करीब 142 करोड रुपए से भी अधिक है जबकि वह हर साल 6 से 8 करोड रुपए कमाते हैं।

rana daggubati

रिपोर्ट की मानें तो राणा दग्गुबाती एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड रुपए चार्ज करते हैं जबकि उन्होंने फिल्म ‘बाहुबली-2’ के लिए 15 करोड़ से भी ज्यादा चार्ज किए थे।

Related Articles

Back to top button