बॉलीवुड

मां नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, शेयर किया इमोशनल नोट

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नरगिस दत्त को भला कौन नहीं जानता। नरगिस दत्त अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर थी। इतना ही नहीं बल्कि उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते थे, हालाँकि अब वह हमारे बीच नहीं रही। 3 मई को नरगिस दत्त की पुण्यतिथि थी। ऐसे में फैंस और सेलिब्रिटी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही उनके बेटे और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार संजय दत्त ने भी अपनी मां को याद किया और इस दौरान वह भावुक हो गए। संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस की कई फिल्मों की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर की और साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं संजय दत्त ने अपनी मां के लिए क्या लिखा?

nargis dutt

संजय दत्त के माता-पिता थे मशहूर कलाकार

बता दें, संजय दत्त की मां नरगिस और उनके पिता सुनील दत्त दोनों ही हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार थे। जहां सुनील दत्त ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था तो वहीं नरगिस दत्त भी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर थी।

nargis dutt

लेकिन जब उनके बेटे संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज होने से पहले ही नरगिस इस दुनिया को अलविदा कह गई थी। कहा जाता है कि संजय दत्त अपनी मां के बहुत करीब थे, ऐसे में जब उनकी मौत हुई तो वह बुरी तरह टूट गए थे। बता दे अब नरगिस को दुनिया छोड़े हुए करीब 40 साल हो चुका है लेकिन आज भी संजय दत्त अपनी मां की मौत से उभर नहीं पाए हैं।

संजय ने मां के लिए लिखा भावुक पोस्ट

संजय दत्त ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “एक भी पल ऐसा नहीं जाता जब मैं आपको याद नहीं करता। मां, आप मेरे जीवन का आधार और मेरी आत्मा की शक्ति थी। काश मेरी पत्नी और बच्चे आपसे मिले होते ताकि आप उन्हें अपना सारा प्यारा और आशीर्वाद दे सकतीं। मुझे आज और हर दिन आपकी याद आती है!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

बता दें, संजय दत्त के इस पोस्ट पर फैंस भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि, “आप कभी हार मत मानना आप बॉलीवुड की लाज हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा कि, “अपनी बेटी को बड़ा होने दीजिए, वह हमेशा आपकी बेटी में रहेंगी।”

nargis dutt

नरगिस दत्त का करियर

वहीं बात की जाए नरगिस दत्त के करियर की तो उन्होंने साल 1935 में रिलीज हुई फिल्म ‘तलाश ए हक’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिर वह 30 मई 1981 को इस दुनिया को छोड़ कर चली गई।

nargis dutt

रिपोर्ट की मानें तो नरगिस कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही थी। बता दें, नरगिस दत्त ने साल 1958 में मशहूर अभिनेता सुनील दत्त के साथ शादी रचाई थी। सुनील दत्त और नरगिस दत्त को बेटे संजय दत्त के अलावा दो बेटी नम्रता दत्त और प्रिया दत्त भी है। वहीं 5 मई 2005 में सुनील दत्त इस दुनिया से चले गए।

Related Articles

Back to top button