एक पैर से रोजाना साइकिल चलाकर काम पर जाता है ये दिव्यांग शख्स, Video देख लोग हो रहे भावुक

ऐसा कहा जाता है कि हौसला हो तो बड़ी सी बड़ी मुसीबत का सामना करना आसान हो जाता है। जैसा कि हम लोग जानते हैं हर इंसान की जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं। किसी का जीवन खुशियों से भरपूर रहता है, तो कई लोगों के जीवन में परेशानियां पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती हैं।
अक्सर लोगों के साथ ऐसे भी हादसे हो जाते हैं, जिसके चलते पूरी जिंदगी उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। परंतु कठिन समय में अगर इंसान का हौसला मजबूत है, तो वह बड़ी सी बड़ी मुसीबत को पार कर सकता है।
सोशल मीडिया पर रोजाना ही कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिनमें से कुछ वीडियोस इतने मजेदार होते हैं कि लोग इन्हें देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसे वीडियोस भी देखने को मिलते हैं, जो महज कुछ सेकंड्स में ही जिंदगी की बड़ी सीख दे जाते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं।
एक पैर ना होने के बावजूद साइकिल चला रहा है शख्स
कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ भी नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। बहुत से लोग होते हैं, जो अपने कठिन समय से भाग जाते हैं। परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने कठिन वक्त का डटकर सामना करते हैं। आज हम आपको जो वीडियो दिखाने वाले हैं, उसे देखने के बाद आपको अपनी परेशानी या दर्द उसके दर्द के सामने बहुत छोटी लगेगी। लेकिन जो लोग मुश्किल से डरकर भाग जाते हैं उनको यह वीडियो कई गुना ज्यादा हिम्मत देगा।
आप लोग इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक पैर ना होने के बावजूद भी यह व्यक्ति साइकिल चलाता हुआ नजर आ रहा है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि साइकिल चलाने के लिए तो दो पैरों की आवश्यकता पड़ती है ताकि पैडल मारा जा सके। परंतु ऐसा कहा जाता है ना कि जहां चाह वहां राह। हौसले से भरपूर यह शख्स पैडल मारने के लिए डंडे का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है।
यह शख्स पैर ना होने के बावजूद डंडे को अपना सहारा बना कर रोजाना कई किलोमीटर अपने काम के लिए जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स काफी तेजी से साइकिल चला रहा है। उसकी साइकिल हवा से बातें करती हुई दिख रही है। अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी हिम्मत बनाता हुआ यह शख्स उन लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है, जो छोटी सी मुश्किल आने पर ही भागने लगते हैं।
इस शख्स के जज्बे को सलाम कर रहे नेटीजंस
कोई दुःख
मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं
हारा वही
जो लड़ा नहीं~ कुँवर नारायण pic.twitter.com/C6VMBALoFZ
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 5, 2022
इस वीडियो को उम्दा पंक्तियां नाम के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।” वीडियो में एक व्यक्ति के जोश और जज्बे को देखकर नेटीजंस उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा “इस व्यक्ति के जज्बे को नमन।” वहीं एक और यूजर ने लिखा “ऐसा हर कोई सोच ले तो कभी अपनी कमी का रोना नहीं रोएगा।” एक अन्य यूज़र ने यह लिखा कि “इसे देखने के बाद मैं अपनी जिंदगी में कभी किसी चीज को लेकर बहाना नहीं बनाऊंगा।” लगातार इस वीडियो पर इसी तरह इंटरनेट यूजर कमेंट कर रहे हैं।