विशेष

थर्ड डिवीजन से हुए थे पास, फिर भी IAS बने अवनीश शरण, अधिकारी ने शेयर की 10वीं की मार्क्सशीट

ज्यादातर हर किसी के माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छे नंबर के साथ पास हो और जिंदगी में वह कुछ बेहतर करें। यही वजह है कि अक्सर बच्चे के कम नंबर आते हैं तो वह निराश हो जाते हैं। लेकिन कुछ बड़ा करने के लिए ज्यादा नंबर लाना जरूरी नहीं है। जी हां, क्योंकि कम नंबर के साथ भी कोई बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। अगर आप किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए मेहनत और आपके अंदर आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है।

जीवन में सफलता अच्छे नंबर या पैसा होने से मिले, यह जरूरी नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ मोटिवेशनल स्टोरी वायरल होती रहती हैं। कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण भी सोशल मीडिया पर दूसरों को मोटिवेशनल कहानियां व वीडियोस साझा करते रहते हैं।

IAS अवनीश शरण की कई पोस्ट वायरल होती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी खुद की 10 वीं की मार्क्सशीट शेयर की है, जो लाखों छात्रों को मेहनत करने की प्रेरणा दे रही है। तो चलिए जानते हैं आखिर उनकी मार्क्सशीट में ऐसा क्या है…

IAS अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्क्सशीट

दरअसल, बिहार के रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की मार्क्सशीट शेयर करके यह दिखाया है कि सिविल सेवा या किसी दूसरे बड़े एग्जाम में सफलता पाने के लिए आपका तेज होना नहीं, बल्कि आपने लगन और मेहनत होना आवश्यक है। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद की दसवीं क्लास की मार्क्सशीट शेयर की है, जो 1996 की है। उनका मकसद यूथ को यह बताना है कि नंबरों से आपकी सफलता तय नहीं होती।

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने जो मार्क्सशीट शेयर की है उसमें उनके नंबर भी नजर आ रहे हैं। IAS अवनीश शरण 10वीं कक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुए थे और उनके नंबर भी बहुत कम थे। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण के द्वारा शेयर की गई मार्क्सशीट के अनुसार, उन्होंने बिहार परीक्षा बोर्ड से हाई स्कूल में 700/314 नंबर प्राप्त किए थे। साल 1996 में थर्ड डिवीजन से उन्होंने परीक्षा पास की थी। इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अपने बुलंद हौसलों और अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर अब आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा में जुटे हुए हैं।

यूजर्स कर रहे अलग-अलग कॉमेंट्स

आईएएस अवनीश शरण की मार्क्सशीट से दूसरे छात्र भी प्रेरणा ले रहे हैं। उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट को हजारों यूजर्स लाइक्स कर चुके हैं। वहीं कई उनको प्रेरणास्रोत बता रहे हैं। बहुत से यूजर्स उनकी पोस्ट पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की 10वीं कक्षा में 44.5 प्रतिशत अंक आए थे। परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उनका सपना यही रहा था कि वह आईएएस अधिकारी बने। लेकिन उनके लिए यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास करना इतना आसान बिल्कुल भी नहीं रहा था।

अवनीश शरण ने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया। उनके घर में लाइट नहीं थी, जिसकी वजह से लालटेन की रोशनी में उन्होंने पढ़ाई की। कम नंबर आने के बावजूद भी वह निराश नहीं हुए। आखिर में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी परीक्षा में 77वीं रैंक हासिल की और अपने सपने को साकार कर लिया।

Related Articles

Back to top button