“पोन्नियिन सेलवन” के लिए ऐश्वर्या को रानी बनाने में लगे 6 महीने, 18 शिल्पकारों ने की कड़ी मेहनत

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने अभिनय और कला से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इनकी सुंदरता और अभिनय के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होते हैं। इन्होंने हर फिल्म में कुछ नई और बेहतर भूमिकाएँ निभाई हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन काफी लंबे समय के बाद अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहीं हैं। फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” लगातार सुर्खियों का विषय बनी हुई है। इस फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो गया है। टीजर देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म काफी भव्य पैमाने पर तैयार की गई है। वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उनके इस लुक को जिसने भी देखा बस वह देखता ही रह गया। इन दिनों फिल्म में ऐश्वर्या राय के लुक की चर्चा पूरे जोरों शोरों पर है।
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” में भारी भरकम और एक से बढ़कर एक महंगे गहने पहने हुईं दिखीं, जिसमें वह इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि नजरें हटा पाना हर किसी के लिए भी मुश्किल है। लेकिन आपको यह बात नहीं मालूम होगी कि ऐश्वर्या राय की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि कई शिल्पकारों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। आज हम आपको ऐश्वर्या राय का यह लुक किस तरह और कितने दिनों में तैयार हुआ, इस बारे में बताने जा रहे हैं।
18 शिल्पकारों ने की कड़ी मेहनत
रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” का कुल बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है। मणि रत्नम की फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” में वह अहम किरदार निभाएंगीं। ऐश्वर्या इस फिल्म में नंदिनी का रोल निभा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में ऐश्वर्या राय ने नंदिनी का किरदार निभाते हुए जो गहने पहने थे उन्हें 3 डिजाइनरों ने इन गहनों को बनाने के लिए 18 कारीगरों को लिया था। ये सभी गहने फिल्म के अनुसार लगे, इस बात का भी खास ध्यान डिजाइन और सिलेक्शन करते वक्त रखा गया।
बता दें कि इस फिल्म में चोल युग दिखाया गया है। इसी वजह से उसी के मुताबिक इस युग को ध्यान में रखते हुए गहनों का भी चुनाव किया गया। वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में रानी नंदिनी के रोल में वाकई क्वीन लग रही हैं। ऐश्वर्या के किरदार को सजाने के लिए 18 शिल्पकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।
6 महीने का लगा समय
ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने जो आभूषण पहने हैं, उसे हैदराबाद के किशनदास एंड कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है। कंपनी के द्वारा बनाए गए गहनों में 3 कारीगर और आभूषण डिजाइनर शामिल थे। वहीं इतिहास को भी ध्यान में रखा गया और आभूषणों को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा, जिस पर करीब 8 शिल्पकारों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की।
ऐश्वर्या के आभूषण हैं काफी महंगे और आलीशान
चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित इस फिल्म में नंदिनी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऑन स्क्रीन जो आभूषण पहने हैं, उसमे पारंपरिक कुंदन से बने हार, अंगूठियां और झुमके शामिल है, जिसमें मणिका, पन्ना और पीले नीलम जैसे कीमती रत्नों का इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से यह आभूषण काफी ज्यादा महंगे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि रानी के लुक में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस लुक को देख फैंस भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं।