बेहद अशुभ होता है किसी की हथेली पर ये चीजें देना, ना करें यह गलती वरना घर से जा सकती है बरकत

हर इंसान अपनी किस्मत का साथ पाना चाहता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर व्यक्ति की किस्मत साथ दे तो उसे कम मेहनत में अधिक सफलता मिलती है परंतु किस्मत का साथ ना मिलने के कारण कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उसका उचित परिणाम नहीं मिल पाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति की किस्मत बिगाड़ने का काम करती है। अगर इन चीजों का ध्यान नहीं रखा जाए तो इसके कारण जिंदगी में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
आप सभी लोगों ने अपने घर के बड़े बुजुर्गों को देखा होगा कि वह किसी ना किसी चीज को हाथ में रखने से मना करते हैं और उसके पीछे वह कोई ना कोई वजह बताते होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को सीधे किसी की हथेली पर देना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं, जिसके कारण घर में गरीबी आने लगती है और घर की सुख-शांति खत्म हो जाती है।
इन चीजों को हाथ में रखने से अक्सर घर में किसी न किसी वजह से लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हथेली पर नहीं रखना चाहिए। आखिर यह चीजें कौन सी हैं? चलिए जानते हैं…
गलती से भी किसी की हथेली पर न दें ये चीजें
नमक
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं नमक का प्रयोग हर घर में किया जाता है। अगर आपसे कोई नमक मांगने आता है, तो आप दूसरे व्यक्ति के हाथ में सीधे नमक मत दीजिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी के हाथ पर नमक देना अशुभ माना जाता है। आप अगर दूसरे व्यक्ति के हाथ में सीधे नमक देते हैं तो इससे झगड़ा होता है और पुण्य घट जाता है। इसलिए आप हमेशा प्लेट या कटोरी में नमक रखकर दें।
मिर्च
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपसे कोई मिर्च मांगने के लिए आता है, तो आप उसे हाथ में मत दीजिए। मिर्च को किसी प्लेट या कटोरी में रख कर दे सकते हैं। इसके पीछे ऐसा माना जाता है कि हाथ में मिर्च देने से लड़ाई झगड़े होते हैं।
पानी
अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग एक गलती करते हैं वह है पानी हाथ में लेकर किसी दूसरे को देना। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। किसी के हाथ या अंजुली में पानी नहीं देना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो इससे धन, धर्म और पुण्य की हानि होती है। इसलिए पानी हमेशा किसी ना किसी बर्तन में रखकर दें।
रुमाल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रुमाल भी किसी व्यक्ति के हाथ में नहीं देना चाहिए। हाथ में रुमाल देना धन हानि कराता है। इसलिए आप रुमाल ऐसी जगह रख दीजिए, जहां से सामने वाला व्यक्ति उसे आसानी से उठा ले।
रोटी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोटी भी किसी व्यक्ति को हाथ में नहीं देनी चाहिए। हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है। यहां तक कि किसी की थाली में रोटी परोसें तो भी रोटी हाथ में लेकर ना जाएं, बल्कि रोटी को प्लेट में रखें, फिर उसे किसी की थाली में परोसें। हमेशा प्लेट आदि में रखकर ही रोटी देना चाहिए। हमेशा रोटी सम्मान से दें।