मनोरंजन

सुहागरात के बाद अचानक बिगड़ी TV एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी की तबियत, करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ‘पांडेय स्टोर’ में अनीता का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री सृष्टि महेश्वरी हाल ही में शादी के बंधन में बंधी थी। फैंस उनकी शादी से काफी खुश थे और अब तक उन्हें शादी की बधाई मिल रही है। लेकिन इसी बीच खबर सामने आई है कि सृष्टि महेश्वरी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती करवाना पड़ा। अभिनेत्री ने अपनी हेल्थ के बारे में बातचीत भी की। आइए जानते हैं अभिनेत्री की हालत कैसी है?

pandya store

19 जून को शादी के बंधन में बंधी थीं सृष्टि महेश्वरी

बता दें, सृष्टि महेश्वरी ने बीते 19 जून को इंजीनियर करण वैद्य के साथ शादी रचाई है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों की शादी जयपुर में हुई जहां पर इनके कुछ खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। सृष्टि महेश्वरी ने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।

लाल लहंगे पर गोल्डन वर्क था जो उनके दुल्हन लुक को कंप्लीट कर रहा था। वही दूल्हे ने व्हाइट एंड गोल्ड कलर की शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वह भी बहुत ही हैंडसम दिख रहे थे। इसी बीच अभिनेत्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री ने शो ‘पांडेय स्टोर’ से भी छुट्टी ले ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jass (@shrashtixfairy)

अभिनेत्री ने बातचीत में कहा कि, “बीते कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है और यह कल ज्यादा खराब हो गई, जब मुझसे अपना पेट दर्द नहीं बर्दाश्त हो पाया। डॉक्टर ने मुझे बताया है कि यह फूड पॉइजनिंग है। मेरा दर्द वाकई में बहुत ज्यादा था और मैं हिल भी नहीं पा रही थी। मैंने जब यह बात अपने पति और बाकी परिवारवालों को बताया तो वे मुझे तुरंत हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर ने मुझसे कुछ वक्त के लिए देखभाल में ही रहने के लिए कहा है। हो सकता है कि मैं जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हो जाऊं।”

srishti maheshwari

अपने पति करण के बारे बात करते हुए सृष्टि ने कहा कि, “करण बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं और इस मुश्किल घड़ी में वह मेरे साथ थे। उन्होंने बहुत प्यार से मेरी देखभाल की और मैं अब ठीक होकर वापस रोजमर्रा की जिंदगी में लौटने का इंतेजार नहीं कर सकती।”

srishti maheshwari

बता दें, करण वैद्य साल 2017 में आईआईटी बॉम्बे कंप्यूटर साइंस से पास आउट हुए हैं और वर्तमान में यूएस आधारित स्टार्टअप कंपनी में संस्थापक इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी यानी कि सृष्टि महेश्वरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि, “हम नवंबर में मिले थे। मेरे माता-पिता उसे काफी पसंद करते थे और चाहते थे कि मैं उससे मिलूं और उसे जानू। हमने तुरंत डेट किया और आखिरकार प्यार हो गया।”

pandya store

इन टीवी शो में काम कर चुकी है सृष्टि

बता दें, सृष्टि माहेश्वरी ने अपने करियर में कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है जिसमें ‘थपकी प्यार की’, ‘आलदिन’, ‘नाम तो सुना ही होगा’, ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’, ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे कई पॉपुलर शो शामिल है।

Related Articles

Back to top button