बॉलीवुड

राधिका आप्टे के पास नहीं है शादी की एक भी तस्वीर, 10 साल बाद पति के बारे में बताई ये सच्चाई

अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी फिल्मों के साथ-साथ हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है।

radhika apte

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि राधिका आप्टे शादीशुदा है क्योंकि उनकी शादी से जुड़ी एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं है और इसकी भी एक खास वजह है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी शादी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि, क्यों उनकी शादी में एक भी तस्वीर नहीं ली गई थी। आइए जानते हैं राधिका आप्टे ने क्या कहा?

क्यों नहीं है राधिका की शादी की एक भी तस्वीर?

सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि राधिका आप्टे और ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर की मुलाकात साल 2011 में हुई थी। इस दौरान राधिका कंटेंपरेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थी। इसी दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। इसके बाद इन्होंने 2012 में से शादी की थी। राधिका की शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी।

radhika apte

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा कि, “मैंने जब 10 साल पहले बेनेडिक्ट से शादी की थी तो हम अपनी शादी की फोटोज ही खिंचवाना भूल गए थे। शादी वाले दिन हमने खुद खाना बनाया था और अपने खास दोस्तों के इन्वाइट किया था। लेकिन हमारे पास इस फंक्शन की कोई फोटोज नहीं है।”

अभिनेत्री ने उन्होंने बताया, “शादी में हमने जिन दोस्तों को बुलाया था, उनसे से कई शानदार फोटोग्राफर्स भी थे, लेकिन फिर भी हम क्लिक करवाना भूल गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान हम सब बहुत ज्यादा नशे में थे। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पति को फोटोज क्लिक करना पसंद नहीं है।”

radhika apte

इससे पहले राधिका ने कहा था कि, “साल 2012 में इंग्लैंड के लिए उन्हें वीजा की जरूरत थी। इस दौरान राधिका को इंग्लैंड का वीजा मिलना काफी कठिन था इसलिए उन्होंने ब्रिटिश संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली। इतना ही नहीं बल्कि राधिका ने यह तक कह दिया कि, उन्हें विवाह के संस्थान में यकीन नहीं है।

जब मुझे पता चला कि शादीशुदा होने से आसानी से वीजा मिल सकता है तो मैंने सोचा कि यह कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए। मैं मैरिज पर्सन नहीं हूं और मुझे इसमें ज्यादा विश्वास भी नहीं है, मैंने केवल इसलिए शादी की क्योंकि मेरे लिए वीजा बहुत ही बड़ी समस्या थी और मैं और बेनेडिक्ट एक साथ रहना चाहते थे।”

radhika apte

ऋतिक संग इस फिल्म में नजर आएंगी राधिका

बात की जाए राधिका के करियर के बारे में तो उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म ‘लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘मांझी’, ‘हंटर’, ‘पैडमैन’ और ‘बदलापुर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में तो वह जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान भी होंगे। बता दें, ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आखिरी बार राधिका को इंग्लिश फिल्म ‘अ कॉल टू स्पाई’ में देखा गया था।

Related Articles

Back to top button