जब लव लेटर के चक्कर में घरवालों ने कर दी साई पल्लवी की पिटाई, एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है। इसके अलावा वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर है। साईं पल्लवी हर एक मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती है और उनका यही अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। इन दिनों साईं पल्लवी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विराट पर्वम’ के प्रमोशन में जुटी हुई है।
फिल्म में अभिनेत्री के साथ मशहूर अभिनेता राना दुग्गुबती नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया। आइए जानते हैं क्या है साई पल्लवी से जुड़ा पूरा मामला?
जब साई को अपने घरवालों की खानी पड़ी थी मार
बता दें, साई पल्लवी राणा दुग्गुबती के साथ नेटफ्लिक्स के शो ‘माय विलेज’ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची जहां पर उन्होंने अपने बचपन का मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने साझा किया कि एक लव लेटर के कारण उन्हें खूब मार पड़ी थी। दरअसल, फिल्म में एक सीन फिल्माया गया है जहां पर साईं पल्लवी राणा दुग्गुबती को लेटर लिखती है।
इसी सीन के बारे में बातचीत करते हुए साई पल्लवी से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किया। इस सीन को लेकर साई पल्लवी से पूछा गया था कि, क्या ये लेटर उन्होंने खुद लिखा था या फिर लिखने की एक्टिंग कर रही थीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “फिल्म में डायरेक्टर के कहने पर मैंने ये लेटर लिखा था। अपनी मर्जी से एक बार ही लिखा था, जब मैं सातवीं क्लास में थी। उस दौरान मैंने एक लड़के के लिए लव लेटर लिखा था, लेकिन मेरे घरवालों ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हुई थी।”
बात की जाए फिल्म ‘विराट पर्वम’ के बारे में तो यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन दर्शकों को कोई खास पसंद नहीं आई। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में साई के अलावा प्रियामणि, नंदिता दास, नवीन चंद्र, जरीना वहाब, ईश्वरी राव जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी अभिनेत्री साई के पास फिल्म ‘गार्गी’ है जो 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
ऐसा रहा साई पल्लवी का करियर
बात की जाए साई पल्लवी के करियर के बारे में तो वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मशहूर डांसर भी है। उन्होंने तेलुगू, तमिल और मलयालम की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ साईं पल्लवी एक डॉक्टर भी है। जी हां..उन्होंने साल 2016 में एमबीबीएस की डिग्री ली लेकिन मेडिकल पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया। बता दे साई पल्लवी ने फिल्म ‘प्रेमन’ से अपने करियर की शुरुआत की।
इस फिल्म में उन्होंने एक टीचर की भूमिका अदा की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस को उस साल बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड भी हासिल हुआ। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘काली’ में काम किया जो साल 2015 में रिलीज हुई और इस फिल्म के माध्यम से उनकी पापुलैरिटी और भी बढ़ गई।
इसके बाद उन्होंने साल 2017 में रोमांटिक फिल्म ‘फिदा’ से तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने ‘दिया’ फिल्म से तमिल फिल्मों में काम किया और वह अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है।