आधीरात को कार में इस एक्टर संग दिखीं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली, कैमरा देखते ही ढंक लिया मुंह

हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आए दिन चर्चा में रहती है। वही सोशल मीडिया पर भी नव्या नवेली की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती रहती है। इसी बीच नव्या नवेली को मशहूर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्पॉट किया गया लेकिन जैसे ही कैमरे की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया।
गौरतलब है कि काफी लंबे से इन दोनों के अफेयर की चर्चा हो रही है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर बात नहीं की है लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है उसे देखकर साबित होते नजर आ रहा है कि यह दोनों वाकई एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए देखते हैं इन दोनों की तस्वीरें…
कार में सिद्धांत संग स्पॉट हुईं नव्या नवेली
बता दें, पिछले दिनों भी सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली को एक साथ देखा गया था लेकिन इन दोनों ने बाद में डेटिंग की खबरों को अफवाह मात्र बताया। लेकिन एक बार फिर नव्या नवेली को सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखा गया, लेकिन जैसे ही नव्या नवेली के ऊपर कैमरा आया तो उन्होंने अपना मुंह हाथों से ढक लिया।
हालांकि अब मीडिया से छुपने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब फैंस को विश्वास होने लगा है कि वाकई यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी मुंबई में एक प्रोड्यूसर से मिलने आए थे। इसी दौरान उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और उनकी कार की पिछली सीट पर किसी एक शख्स को पाया.। ऐसे में जैसे ही कैमरा कार के पास पहुंचा तो उन्होंने पहले से ही पिंक कलर के दुपट्टे से अपना मुंह ढक लिया था।
बता दें, इससे पहले भी नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में एक साथ देखा गया था। इसके बाद इन दोनों का एक रेंडम चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके अलावा इन दोनों को अक्सर एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी देखा जा चुका है।
इतना ही नहीं बल्कि एक समय पर नव्या नवेली और सिद्धांत ने सेम वेकेशन डेस्टिनेशन की तस्वीरें अलग अलाज टाइम पर शेयर की थी जिससे फैंस इनके अफेयर को लेकर पक्का हो गए थे। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
अमिताभ बच्चन को भी पसंद है नातिन की पसंद
बता दें, सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर है। उन्हें फिल्म ‘गली ब्वॉय’ से सबसे ज्यादा फेम हासिल हुआ। इसके बाद उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘गहराइयां’ में रोमांस किया। दिलचस्प बात यह है कि खुद अमिताभ बच्चन भी उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने खुश होकर एक बार सिद्धांत के घर फूलों का गुलदस्ता भी भिजवाया था।
बता दे सिद्धांत चतुर्वेदी जल्दी फिल्म ‘फोन बूथ’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में इशान खट्टर और कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। वही बात की जाए नव्या नवेली नंदा के बारे में तो वह एक बिजनेस वुमन है। नव्या नवेली ने साल 2020 में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इससे पहले साल 2016 में उन्होंने सेवेन ऑक्स स्कूल लंदन से पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए नव्या नवेली न्यूयॉर्क की फोर्डर्म यूनिवर्सिटी में पहुंची थी।