समाचार

जयमाला में बिंदास घुसा प्रेमी, माशूका को वरमाला पहना भरा मांग में सिंदूर, देखता रह गया दूल्हा

कहते हैं प्यार में इंसान किसी भी हद तक चला जाता है। कुछ भी कर गुजरता है। आपने भी कई प्रेमी प्रेमिकाओं के बहादुरी भरे किस्से सुने होंगे। जब किसी की प्रेमिका जबरन ब्याही जाती है तो उसका प्रेमी उसे चोरी छिपे भगाकर ले जाता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी से मिलवाने जा रहे हैं जिसने बेबाकी से प्रेमिका की शादी में ही दूल्हे के सामने अपनी माशूका की मांग भर दी। इसके बाद वहां जो बवाल मचा वह अलग ही लेवल का था। तो चलिए इस फिल्मी शादी के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

marriage

दूल्हे के सामने प्रेमी ने भरी प्रेमिका की मांग

यह दिलचस्प मामला बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है। यहां मुकेश कुमार नाम का एक प्रेमी अचानक अपनी प्रेमिका की शादी में आ पहुंचा। उसकी प्रेमिका और दूल्हे की स्टेज पर वरलामा चल रही थी। इस दौरान प्रेमी बीच में घुस गया और प्रेमिका को वरमाला पहनाकर उसकी मांग भर दी।

लड़कीवालों ने कर दी पिटाई

यह सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ ही नही पाया। हालांकि जब लोगों को प्रेमी की गुस्ताखी का एहसास हुआ तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वधु पक्ष के लोग प्रेमी पर टूट पड़े। उसे इतना मारा कि वह खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती हुआ है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अस्पताल में भर्ती युवक

बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन लोगों की भीड़ युवक पर लात घूंसे बरसा रही थी। वह तो गरीमत रही की किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया और उन्होंने जैसे तैसे लड़के को वहां से निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया।

एक साल से था अफेयर

यह पूरी घटना मंगलवार रात (5 जुलाई) की बताई जा रही है। इस घटना के दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया। बारात नंदबिगहा गांव से आई थी। प्रेमी के अनुसार प्रेमिका ने ही उसे शादी में बुलाया था। दोनों का बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है। उधर जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है। उनका कहना है कि जांच खत्म होते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बरहाल आप पूरी घटना का वीडियो देख लीजिए।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button