जनरेटर बंद होने के कारण बारातियों ने मचाया हुड़दंग, गुस्साई दुल्हन ने लौटा दी बारात

शादी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है, वहीं लड़की के लिए ये दिन उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है और ऐसे में उसके परिवार से लेकर हर कोई यह चाहता है कि शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम सही तरीके से पूरे हो जाए और शादी में किसी तरह की अड़चन न हो। हालांकि शादी में थोड़ी-बहुत नोकझोंक देखने को मिलती ही है। हालांकि कई जगहों पर मिलजुल कर इस तरह के मामलों को शांत करा दिया जाता है, लेकिन कई शादियों में ऐसे भी वाद-विवाद हो जाते हैं जिससे मामला मारपीट तक पहुंच जाता है तो कुछ शादी टूटने की कगार पर आ जाती है।
एक ऐसा ही मामला हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का जहां पर जयमाला के दौरान जनरेटर बंद होने के कारण लड़ाई झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इतना ही नहीं बल्कि दूल्हे को भी बुरी तरह से मारा गया। वही दुल्हन ने तुरंत शादी तोड़ने का फैसला कर लिया ऐसे में यह पूरा मामला थाने तक पहुंच गया।
दरअसल, शाहजहांपुर कांठ थाना क्षेत्र के गांव जोरावन के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके बेटे की शादी बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया बिलहरा की लड़की से होने जा रही थी। शादी की सारी रस्में अच्छे से पूरी हुई और वह बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे, यहां पर भी उनका काफी अच्छे से स्वागत हुआ और बारातियों का खानपान का पूरा ध्यान रखा गया।
इसके बाद शादी से जुड़ी रस्मों को आगे बढ़ाया गया। लेकिन जैसे ही जयमाला की बारी आई तो इस दौरान अचानक जनरेटर बंद हो गया, ऐसे में शांत माहौल हो गया और गाने बंद हो गए और अंधेरे कारण सारी रस्में रोक दी गई। इस बीच दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। हालांकि वहां मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे को समझाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे यह मामला कहासुनी से मारपीट पर पहुंच गया। इसी मारपीट के दौरान दूल्हे को बुरी तरह लट्ठ से मारा गया।
इस तरह का हंगामा देख दुल्हन भी गुस्साई और उसने तुरंत शादी करने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद ये मामला पहले से ज्यादा बढ़ गया और थाने तक पहुंच गया। वही दूल्हा खुद भी शादी नहीं करना चाहता और उसने दुल्हन से अपने सारे जेवर वापस मांगने की जिद की। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों पक्षों की सुनवाई की जा रही है। आरोपों की जांच करने के बाद ही दोनों पक्षों का फैसला किया जाएगा।