तलाक के पहले घरवालों ने मलाइका को कही थी ये बात, फिर भी नहीं बदला फैसला और अब पछता रही है

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। बता दे करियर की शुरुआत में मलाइका अरोड़ा ने मशहूर अभिनेता अरबाज खान से शादी रचाई थी लेकिन जल्द इन दोनों का तलाक हो गया।
पिछले दिनों हुए इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने बताया कि जब उन्होंने अरबाज खान से तलाक लेने का फैसला लिया तो उनके घर वालों का रिएक्शन कैसा था? वे बार-बार उनसे सिर्फ एक ही सवाल कर रहे थे और वह हमेशा अपने एक फैसले पर अडिग रही थी। आइए जानते हैं मलाइका अरोड़ा के घर वालों ने क्या कहा था?
शादी के 19 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए थे मलाइका और अरबाज
बता दें, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद इन दोनों ने डेटिंग शुरू की और साल 1998 में क्रिश्चियन रीति रिवाज से इन दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद मलाइका के घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम अरहान खान है, लेकिन शादी के 19 साल बाद साल 2017 में इन दोनों की तलाक की खबरें सामने आई जिससे इंडस्ट्री हैरान रह गई।
इसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया और अलग हो गए। वहीं बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास है। बता दे उनका बेटा अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। जब मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लेने का फैसला किया तो वह काफी मुश्किल में थी। वही उनके घरवाले उनसे बार-बार एक ही सवाल कर रहे थे।
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, “तलाक से ठीक पहले की रात पूरा परिवार मेरे साथ बैठा और एक बार फिर पूछा, ‘क्या तुम श्योर हो। क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो?’मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। इसलिए वे जाहिर तौर पर यह कहेंगे।”
आगे मलाइका ने कहा कि, “सबसे अच्छी सलाह थी कि लोगों ने कहा कि तुमने जो फैसला लिया है, उसे लेकर हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो। मुझे लगता है कि मैं वाकई ऐसी ही हूं। जब आप शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आपको अपनी डिग्निटी, सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं। मैंने पहले कभी इस बारे में बात नहीं की थी।”
एक-दूसरे से अलग होकर खुश हैं मलाइका और अरबाज
बता दें, एक दूसरे को तलाक देने के बाद अरबाज और मलाइका अपनी अलग-अलग जिंदगी में व्यस्त हैं। जहां मलाइका अरोड़ा इन दिनों मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं अरबाज खान इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।कहा जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन कपूर जल्दी ही शादी भी रचा सकते हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों ने अपनी शादी पर कोई बातचीत नहीं की है।