शख्स ने पूछा-टाटा कार के बारे में क्या सोचते हैं? तो आनंद महिंद्रा ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा दिलचस्प पोस्ट साझा करते रहते हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और फैंस उनसे बेबाक तरीके से सवाल करते रहते हैं तो वहीं आनंद महिंद्रा भी सहज अंदाज से अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। अब इसी बीच एक यूजर ने टाटा को लेकर आनंद महिंद्रा से कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है। तो आइए जानते हैं शख्स ने ऐसा आनंद महिंद्रा से क्या पूछा?
आनंद महिंद्रा ने कुछ इस अंदाज में यूजर को दिया जवाब
दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से एक यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा कि, आप टाटा की कारों के बारे में क्या सोचते हैं? इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने टाटा मोटर्स के बारे में ऐसी बात कही जिसे सुनकर हर किसी का दिल खुश हो गया।
It’s a privilege to have strong competitors like @TataMotors They keep reinventing themselves and that inspires us to do even better… Competition spurs Innovation.. https://t.co/MwpBYsMOWZ
— anand mahindra (@anandmahindra) July 11, 2022
आनंद महिंद्रा ने इस यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि, “टाटा मोटर जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी होना फायदे की बात है। वो समय समय पर खुद को रिइंवेंट करते रहते हैं, जिससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता इनोवेशन को बढ़ावा देती है।” इससे ये साफ होता है कि, “आनंद महिंद्रा रतन टाटा का बेहद सम्मान करते हैं।”
The best endorsements are from people with no bias-for or against-via a random encounter with the vehicle. Thank you for making my day Harinder. And my passion can be taken for granted, but it springs directly from the entire auto team, who, in fact, are called #Passioneers https://t.co/9aIUQ7f4Qi
— anand mahindra (@anandmahindra) July 9, 2022
बता दें, सोशल मीडिया पर यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस जवाब की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “वाकई में आनंद महिंद्रा का जवाब नहीं।” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- “दोनों देश के लिए गर्व हैं।”
इससे पहले यूजर ने आनंद महिंद्रा से उनकी उम्र भी पूछी थी जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि, “आप गूगल के जरिए मेरी उम्र का पता लगा सकते थे लेकिन मुझे लगता है कि यह एक दार्शनिक सवाल है। इस भावना के मुताबिक मेरा जवाब यह है कि सुंदरता की तरह उम्र भी देखने वालों की आंखों में होती है। इसलिए मेरी उम्र उतनी ही है जितनी आप सोचते हैं।”
इस पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा था कि, “महिंद्रा ट्रैक्टर कभी बूढ़ा नहीं होता। हर हाल में किसानों के साथ होता है। नाम ही नहीं किसानों का भरोसा है। आप जियो हजारों साल।”
You could have found out via google, so I suppose this is a philosophical question. In that spirit, my answer is that “Age (like beauty) lies in the eyes of the beholder.” So I am only as old as YOU think I am… https://t.co/PiHHip1PUW
— anand mahindra (@anandmahindra) July 9, 2022
ट्विटर पर इतनी हैं आनंद महिंद्रा की फैन फॉलोइंग
बता दे आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अक्सर अपने यूजर्स के सवालों का जवाब देते रहते हैं। उन्हें ट्विटर पर करीब 94 लाख लोग फॉलो करते हैं और हमेशा उनकी पोस्ट वायरल होती रहती है। वह अक्सर अपने अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट साझा करते रहते हैं जिसके खूब सराहना की जाती है। पिछले दिनों ही आनंद महिंद्रा ने दिल्ली के एक ऐसे दुकानदार की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो मेट्रो पुल के नीचे गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं।
उन्होंने इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, “इस पोस्ट ने मुझे मेरी मंडे मोटिवेशन दी है। हजारों एनजीओ शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, इसके बावजूद बच्चों की बदहाली दिल दहला देने वाली है। हम इनके समर्थन करने के लिए क्या कर सकते हैं?” इससे पहले आनंद महिंद्रा ने 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा का वीडियो भी शेयर किया था जिसकी दौड़ का कायल पूरा देश हो गया था।