सुरभि तिवारी ने सुनाई पति के जुल्मों की कहानी, बोली – आधीरात को उठा कर मेरे संग ..

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा सुरभि तिवारी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुरभि तिवारी का कहना है कि उनके पति और ससुराल वाले उनके साथ मारपीट करते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि शादी के महज 48 घंटों के बाद ही उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने इस दौरान अपने रिश्ते को बचाने के लिए सब कुछ किया लेकिन अब वह अब हद से ज्यादा परेशान हो चुकी है और उन्होंने अपने ससुराल वालों और पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी बीच एक्ट्रेस ने कुछ सबूत भी पेश किए हैं।
सुरभि तिवारी ने एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा के साथ साझा किया अपना दर्द
बता दें, सुरभि तिवारी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर गंभीर खुलासा किया। उन्होंने अपने साथ हुए पूरे रवैया को एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा को भी साझा किया जिसे सुनकर खुद शिखा मल्होत्रा हैरान रह गई। सुरभि तिवारी का कहना है कि, करीब 3 साल से उनके ससुराल वाले उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं।
वहीं उनके पति भी उन्हें व्हाट्सएप पर अजीब तरह के मैसेज भेजते हैं। वह अब लोगों के सामने सबूत भी लेकर आई है। एक्ट्रेस ने साझा किया कि उनके पति उनसे 20 रुपए का वडापाव का भी हिसाब मांगते थे। इसके अलावा उनके घर में कई गाड़ियां है लेकिन फिर भी उन्हें ऑटो से ट्रैवल करना पड़ता था जिसका हिसाब भी उन्हें पति को देना पड़ता था।
एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैं ट्रस्ट के हॉस्पिटल में जाती थी। डॉक्टर ने मुझे बोला था कि, आप HSG करवाइए (फैलोपियन ट्यूब टेस्ट) कि, कहीं ब्लॉकेज तो नहीं है। इस टेस्ट के लिए एनीस्थीसिया लेना पड़ता है, जो कि, बेहोश होने पर किया जाता है और उसका खर्च करीब 5,500 से लेकर 6000 रुपए तक होता है।
इस टेस्ट में जो डाई अंदर डाली जाती है, उससे काफी जलन होती है और इससे काफी तकलीफ होती है। मेरे पास पैसे नहीं थे, तो मैंने वो टेस्ट जिसे लड़कियां बेहोशी की हालत में करवाती हैं, उसे मैंने होश में करवाया। मुझे बेबी चाहिए था, लेकिन उन्हें (पति) नहीं चाहिए था और इसलिए उनके पास पैसे नहीं थे।”
आगे सुरभि ने कहा कि, ”मेरे पति ने मुझे काम करने से मना कर दिया था, ताकि मैं उन पर डिपेंड हो जाऊं। इसके बाद उन्होंने मुझे क्रेडिट कार्ड तो दे रखा था, लेकिन ओटीपी उनके फोन पर जाता था, जिससे वो मुझ पर किए पूरे खर्च का हिसाब मांगते थे।
इतना ही नहीं, ऑटो तक के किराए का बिल उन्हें फोटो खींचकर पति को भेजना पड़ता था, जिससे उन्हें पता चल जाए कि, मैंने कितना ट्रैवल किया है। मेरी सास की एक कार आरा में है, दो पटना में है, एक दिल्ली में है, लेकिन बहू को ऑटो से ट्रैवल करना है, क्योंकि पैसे नहीं हैं, क्योंकि बहू पॉलिटिक्स में नहीं गई, विधायक नहीं बन रही, वह पैसे बनाकर नहीं दे रही।”
इन पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं सुरभि तिवारी
बता दें, सुरभि ने साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘शगुन’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, दिया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया। सुरभि ने साल 2019 में बिजनेसमैन प्रवीण कुमार सिन्हा के साथ शादी रचाई और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। लेकिन शादी के 3 साल में ही इनका रिश्ता टूट कर बिखर गया। अब अभिनेत्री अपने पति से अलग होना चाहती है।