विशेष

ये महिला 23 साल की उम्र में बनी 11 बच्चों की मां फिर भी नहीं है खुश, अब बताई ये बड़ी चाहत

बच्चों से सभी को प्यार होता है। बच्चे हर किसी को पसंद होते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इनकी मासूम हंसी पर अपना दिल ना हार बैठे। बता दे कि पहले के समय में संयुक्त और बड़े परिवार का चलन था। ज्यादातर हर माता-पिता 8 या 10 बच्चे पैदा किया करते थे परंतु जैसे-जैसे समय बदल रहा है, उसके साथ-साथ बड़े परिवार का चलन भी आजकल खत्म हो गया है। आजकल माता-पिता एक या दो संतान ही चाहते हैं।

आजकल के जमाने में महिलाएं भी कामकाज करने लगी हैं और वह अपनी फैमिली प्लानिंग से काफी हद तक बचने का प्रयास करती हैं। अगर वह फैमिली चाहती भी हैं, तो एक या दो बच्चे से ज्यादा के लिए वह तैयार नहीं होती हैं। लेकिन आज के जमाने में भी कुछ कपल ऐसे हैं, जिन्हें बच्चों से बेहद लगाव है।

दरअसल आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र 23 साल की है लेकिन वह 11 बच्चों की मां बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि उसकी चाहत अभी और बच्चे करने की है। जी हां, आप सभी लोगों को भले ही यह बातें सुनने के बाद थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा परंतु इस बात में सच्चाई है।

दरअसल हम आपको जिस लड़की के बारे में बता रहे हैं, वह रूस की क्रिस्टीना ओजटर्क है। क्रिस्टीना ओजटर्क की उम्र महज 23 वर्ष की है और वह 11 बच्चों से खुश नहीं है। अभी अपने परिवार को और बड़ा करने की प्लानिंग क्रिस्टीना ओजटर्क कर रही है।

इस उम्र में पहली बार मां बनीं

आपको बता दें कि जब क्रिस्टीना की उम्र 17 वर्ष की थी, तो उन्होंने अपनी पहली संतान को जन्म दिया था, जिसका नाम विक्टोरिया है। वह तब से ही सिंगल मदर थीं। लेकिन कुछ साल पश्चात ही जब मौजूदा पति से उनकी मुलाकात हुई तो उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। क्रिस्टीना का ऐसा कहना है कि उनके पति को उन्हें देखते ही पहली नजर में प्यार हो गया था और उन्होंने मुझे शादी करने और बहुत सारे बच्चे पैदा करने के लिए कहा। वहीं क्रिस्टीना भी शादी के लिए राजी हो गईं।

सरोगेसी के जरिए बच्चे कर रहे पैदा

क्रिस्टीना ने बताया कि वह बातूमी शहर में रहती है और यहीं पर वह क्लीनिक बना हुआ है जिसमें वह सरोगेसी के लिए जाती हैं और वहां उनके लिए सरोगेट महिलाओं का चयन किया जाता है। बता दें क्रिस्टीना के अधिकांश बच्चे एक ही समय पैदा हुए हैं और एक ही उम्र के हैं क्योंकि यह संभव नहीं था कि इतने बच्चे जल्दी जल्दी हो पाएं। इसी वजह से उनके पति और उन्होंने यह निर्णय लिया कि जल्द से जल्द ज्यादा बच्चे पैदा सरोगेसी की मदद से करेंगे।

क्रिस्टीना का ऐसा बताना है कि भले ही उन्होंने इन बच्चों को जन्म नहीं दिया है परंतु फिर भी वह उनकी जैविक मां हैं। अभी वह और भी बच्चे पैदा करना चाहती हैं। लेकिन उन्हें कितने बच्चे करने हैं, उन्होंने अभी तक कोई भी फिक्स नंबर तय नहीं किया है।

करोड़पति बिजनेसमैन है क्रिस्टीना का पति

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रिस्टिना में 56 वर्षीय एक करोड़पति बिजनेसमैन से शादी किया है। क्रिस्टीना के पति एक सुपर डैड भी हैं। वह सुनिश्चित करते हैं कि परिवार में सभी की जरूरतें पूरी हों। क्रिस्टीना का बताना है कि उन्होंने और उनके पति ने आपस में जिम्मेदारियों को बांटा हुआ है। वह अपना काम देखते हैं और क्रिस्टीना बच्चों को संभालती है। परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए वीकेंड पर कुछ समय भी तय कर रखा है।

जानकारी के अनुसार अब इस कपल को और भी ज्यादा बच्चों की चाहत है। क्रिस्टीना अपने परिवार को और बड़ा करने की योजना बना रही है।

Related Articles

Back to top button