बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप के बाद इस साउथ सुपरस्टार पर आया सारा का दिल, जताई रोमांस की इच्छा

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। वह शुरुआत से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। गौरतलब है कि सारा अली खान का नाम मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ा था।

sara ali khan

हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलासा नहीं किया, लेकिन अब सारा अली खान ने कहा है कि वो साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती है। बता दे सारा अली खान की इस बात पर खुद विजय देवरकोंडा ने भी रिएक्ट किया है। तो आइए जानते हैं विजय देवरकोंडा ने सारा अली खान की इस बात पर क्या कहा?

करण जौहर के शो में सारा अली खान ने कुबूल की ये बात

गौरतलब है कि, फिल्ममेकर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण-7’ शुरू हो चुका है और इस शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री से तमाम सितारे पहुंचने वाले हैं।जहां पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह गेस्ट बनकर नजर आए तो वहीं 14 जुलाई को आने वाले शो में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर मेहमान बनकर पहुंची। इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें सारा अली खान विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

दरअसल करण जौहर सारा अली खान से एक एक्टर का नाम लेने को कहते हैं जिन्हें वह डेट करना चाहती हो या फिर उन पर क्रश हो? इसके जवाब में सारा अली खान तुरंत सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम लेती है। वहीं इस पर विजय ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। विजय देवरकोंडा ने कहा कि, “जिस तरह तुमने देवराकोंडा कहा मुझे उस पर प्यार आ गया. क्यूटेस्ट। ढेर सारा प्यार और स्नेह,  सारा अली खान और जाह्नवी कपूर।”

sara ali khan

बता दें, सारा अली खान जब साल 2018 में अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण के शो में पहुंची थी तब उन्होंने अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही थी। इसके बाद ही इन दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई और लगातार इनके अफेयर की चर्चा होने लगी। हालांकि पिछले दिनों यह भी चर्चा हो रही थी कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का ब्रेकअप हो चुका है। हालांकि इस मामले में कभी भी दोनों ने कोई बात नहीं की।

sara ali khan

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा, जाह्नवी के पास भी फिल्मों की भरमार

बात की जाए सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो वह अभिनेता विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा सारा अली खान के पास फिल्म ‘लुका छुपी-2’ है जिसमें वह जाने माने अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। वही बात की जाए जाह्नवी कपूर की फिल्मों के बारे में तो इन दिनों वह अपनी ‘गुड लक जैरी’ को लेकर सुर्खियों में है।

sara ali khan

बता दे उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा जाह्नवी कपूर के पास ‘मिली’ और ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ भी है। रही बात विजय देवरकोंडा की तो वह फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली है।

sara ali khan

Related Articles

Back to top button