सरेआम दुल्हन की गोद में लेट गया दूल्हे का दोस्त, फिर जो हुआ वह बड़ा ही मजेदार था, देखें Video

शादी में दूल्हे के दोस्त सबसे अधिक हुड़दंग मचाते हैं। उन्हें तो बस इसी बात का इंतजार रहता है कि कब उनका दोस्त शादी के बंधन में बंधे और हम उसकी शादी में धमाचौकड़ी मचाए। फिर वह हल्दी, संगीत कार्यक्रम से लेकर वरमाला और बारात तक बहुत मस्ती करते हैं। कई बार तो उनकी ये मस्ती कुछ ज्यादा हो जाती है। इससे दूल्हे का दिमाग भी खराब हो जाता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए।
दुल्हन की गोद में लेट गया दूल्हे का दोस्त
जरा सोचिए आपके ऊपर क्या बीतेगी जब आपका कोई दोस्त आपकी शादी वाले दिन सरेआम दुल्हन की गोद में लेट जाए? यकीनन यह देख आपका गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचेगा। अब ऐसा ही इस दूल्हे के साथ हुआ। वह स्टेज पर अपनी दुल्हनिया संग मजे से बैठ था। तभी उसके मस्तीखोर दोस्त वहां आ गए। वे लोग दूल्हे के ऊपर नोट उड़ाने लगे। इस दौरान एक दोस्त दूल्हे के बदल में सोफे के हैंडल पर बैठ गया। बस यहीं से कांड शुरू हो गया।
सोफे पर बैठे दोस्त का बैलेंस अचानक बिगड़ गया। ऐसे में वह दूल्हे और दुल्हन की गोद में जा गिरा। यह देख दूल्हे का दिमाग खराब हो गया। वह गुस्से में अपने दोस्त को वहां से जाने को कहने लगा। उधर दुल्हन भी दूल्हे के इस दोस्त की हरकत से हैरान थी। उसका रिएक्शन कुछ ऐसा था कि आखिर ये सब क्या हो रहा है?
लोगों ने लिए भयंकर मजे
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर divusharma_9 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो देख लोग मजेदार कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा ‘दोस्त लोग बड़े हरामी होते हैं।’ फिर दूसरे ने लिखा ‘अच्छा हुआ ये वीडियो देख लिया। अब अपने दोस्तों को शादी में नहीं बुलाऊँगा।’ फिर एक ने कहा ‘इसने तो अभी से भाभी को डरा दिया।’ वहीं एक ने कहा ‘भाई गिरना तो एक बहाना था। इन्हें भाभी की गोद में जाना था।’
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को यह वीडियो कैसा लगा? यदि आपका दोस्त आपकी दुल्हन की गोद में ऐसे गिर जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं। साथ ही वीडियो पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।