समाचार

‘थोड़ा वजन कम करो’ तेजस्वी यादव के मोटापे पर पीएम मोदी ने ली चुटकी, ऐसा था RJD नेता का रिएक्शन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार और झारखंड के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है। यहां पर पीएम मोदी ने शताब्दी स्मारक स्तंभ का उद्घाटन किया और साथ ही एक पौधा भी लगाया। इसके अलावा उन्होंने एक गेस्ट हाउस और एक पुस्तकालय की आधारशिला भी रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जब समारोह खत्म हो गया तब पीएम मोदी वहां से जाने लगे तभी उन्होंने तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दे डाली।

pm modi

पीएम मोदी की सलाह पर ऐसा था तेजस्वी यादव का रिएक्शन
दरअसल, कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद जब पीएम मोदी जाने लगे तो इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि, ‘थोड़ा वजन कम करो..’ पीएम मोदी के मुंह से इस तरह की बातें सुन तेजस्वी यादव मुस्कुराने लगे और फिर पीएम मोदी से चलते-चलते बातें करने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव से लालू यादव की सेहत की जानकारी भी ली।

pm modi

गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू यादव पटना स्थित अपने घर में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका इलाज चल रहा है। कहा जा रहा है कि अब लालू यादव एकदम स्वस्थ है और धीरे-धीरे वह सहारा लेकर चलने फिरने की कोशिश भी कर रहे हैं। फिहाल उन्हें CCU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है। बता दें, इससे पहले भी पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन कर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था।

pm modi

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही ये बातें
वहीं सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “भारत एक लोकतंत्र है क्योंकि हम सामंजस्य में विश्वास करते है। हमें प्राय: कहा जाता है कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं चाहता हूं कि देशवासी यह याद रखें कि हम केवल सबसे बड़े नहीं हैं, बल्कि भारत सभी लोकतंत्रों की जननी है।”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “कई लोग कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र पश्चिमी प्रभाव के कारण आया। ऐसा करके वे बिहार की विरासत को कमजोर करते हैं।” इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह जैसी घटनाओं के बारे में भी बात की और कहा कि, “यह महज संयोग नहीं है कि विधानसभा परिसर का शताब्दी समारोह आजादी के अमृत महोत्सव (75वीं वर्षगांठ) के साथ-साथ आयोजित किया जा रहा है।”

Related Articles

Back to top button