अजब ग़जब

ये हैं दुनिया का सबसे छोटा देश जहां पर है केवल 30 लोगों की आबादी, जानें कौन है यहां का शासक

यदि आप से कहा जाए कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जिसकी कुल आबादी केवल 30 लोग और 4 कुत्ते हैं, तो यह जानकर आपके लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन दुनिया भर में ऐसे कई देश है जो कम जनसंख्या से जूझ रहे हैं। जहां यूएन ने अपनी पॉपुलेशन रिपोर्ट में बताया कि दुनिया की आबादी 8 बिलीयन पहुंचने के करीब है तो वहीं दुनिया में ऐसे भी देश है जो पॉपुलेशन डिक्लाइन का सामना कर रहे हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जिसे दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है।

smallest country

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि माइक्रो देश वे देश होते हैं जो बहुत छोटे होते हैं और इन्हें यूएनओ में भी देश के रूप में मान्यता नहीं मिल पाती है। यही वजह है कि दुनिया का सबसे छोटा देश के रूप में वेटिकन सिटी को जाना जाता है जिसका आबादी 800 है लेकिन हम बात करने जा रहे हैं अमेरिका के नेवाद राज्य में स्थित ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’ नाम के देश के बारे में जो दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है।

smallest country

बता दें, मोलोसिया नाम का यह देश केवल 2 एकड़ से भी कम भूमि पर है जो नेवाद की डेटन स्थित कार्सन नदी के किनारे बसा हुआ है। इस देश की स्थापना साल 1977 में हुई जिसे दुनिया भर में ‘ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वर्ल्डस्टिन’ के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि साल 1998 में इसे ‘किंगडम ऑफ मोलोसिया’ के नाम से पहचाना जाने लगा।

smallest country

इस देश की स्थापना मोलोसिया के शासक केबिन बॉग ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। बता दें, मोलोसिया गणराज्य में फ्रेंडशिप गेटवे, बैंक ऑफ किकैसिया और मोलोसियन सरकारी ऑफिस भी है। इतना ही नहीं बल्कि विजिटर्स मोलोसिया का दौरा कर सकते हैं।

smallest country

बात की जाए इस देश के तानाशाह केविन बॉग के बारे में तो उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। केविन हमेशा ही मिलिटरी ड्रेस में रहते हैं और उनकी वर्दी पर कई तरह के मेडल लगे रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि, यह शख्स खुद को आजाद देश का शासक मानता है और वहां घूमने आने वाले सैलानियों का स्वागत खुद बॉर्डर पर करता है।

smallest country

वही बात की जाए इस देश की मुद्रा और भाषा के बारे में तो यहां की मुद्रा वैलोरा है, जबकि इनकी राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है। हालांकि यहां के लोग एस्पेरांतो और स्पेनिश जैसी भाषाओं में भी बात कर सकते हैं। वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस देश की कुल जनसंख्या केवल 30 है। इसके अलावा इस देश में 4 कुत्ते रहते हैं। इस स्वयंभू देश में कुत्तों को भी नागरिकता मिलती है। बता दें, इनके पास अपना बैंकिंग सिस्टम, बॉर्डर, कानून, सैनिक हैं।

Related Articles

Back to top button