‘दिन में बेटी कहते थे और रात में बीवी बना कर रखते थे..’ एक्ट्रेस ने खोली महेश भट्ट की पोल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर के रूप में मशहूर महेश भट्ट रंगीन मिजाज के माने जाते हैं। वह हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। बता दे शुरुआत से लेकर अब तक महेश भट्ट का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है और कई अभिनेत्रियां उनके बारे में ऐसे-ऐसे खुलासे कर चुकी है जिन्हें जानकर न सिर्फ फैंस बल्कि उनके घर वाले भी दंग रह गए हैं।
अब इसी बीच पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस मीरा ने भी महेश भट्ट को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर बॉलीवुड भी सकते में आ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है मीरा और उनका महेश भट्ट के साथ क्या संबंध था?
महेश भट्ट की फिल्म से ही मीरा को मिली थी पहचान
दरअसल, मीरा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिन्होंने साल 2005 में महेश भट्ट की फिल्म ‘नजर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। कहा जाता है कि मीरा जब अपने करियर में संघर्ष का सामना कर रही थी तब उन्हें महेश भट्ट ने ही काम दिया था। ऐसे में वह महेश भट्ट के साथ काम करके बहुत खुश थी।
इतना ही नहीं बल्कि महेश भट्ट की फिल्म नजर से मीरा को काफी सफलता भी हासिल हुई और उनके पास कई फिल्मों के ऑफर भी आए। लेकिन वह दूसरी फिल्मों में काम नहीं कर पाई और इसकी वजह उन्होंने महेश भट्ट को बताया है। मीरा का कहना है कि महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि वह किसी अन्य डायरेक्टर की फिल्मों में काम करें।
यही वजह है कि उनके हाथों से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में चली गई। इतना ही नहीं बल्कि महेश भट्ट ने मीरा पर इतनी पाबंदी लगा दी थी कि वह अन्य डायरेक्टर से बातचीत भी नहीं कर सकती थी। इसके अलावा मीरा ने बताया कि एक बार उन्होंने सुभाष घई की फिल्म साइन कर ली थी जिससे महेश भट्ट नाराज हो गए थे और उन्होंने फिल्म के सेट पर ही उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
दिन में बेटी रात में बीवी बनाकर रखते थे महेश भट्ट
अब मीरा ने महेश भट्ट को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि, “मैं एक बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर मशहूर थी। मुझे पर्दे के सामने बो’ल्ड और इंटीमेट सीन करने में कोई परेशानी नहीं हुई। महेश भट्ट इसका फायदा केवल अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे। मैंने जब भट्ट की फिल्म नजर में काम किया था। तब वो दुनिया के सामने वो मुझे अपनी बेटी पूजा की तरह मानते थे। और अकेले मैं कहते की मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, आई लव यू।”
आगे अभिनेत्री ने कहा कि, “महेश भट्ट सभी के सामने अपनी बेटी की तरह बात किया करते थे। लेकिन रात होते ही मैं उनकी बीवी बन जाती थीं। किसी को नहीं पता था कि, वह कैसे किसी दूसरे डायरेक्टर के साथ काम न करने के लिए मुझ पर दबाव बनाते थे। और जब मैं विरोध करती थी तो मेरे साथ मारपीट करते थे।”