प्रेमिका को भगाकर होटल ले गया था प्रेमी लेकिन… घटी ऐसी घटना की सब रो दिए

प्यार भी बड़ी अजीब चीज होती है। ये जब होता है तो इंसान की रातों की नींद और दिन का चेन खो जाता है। फिर उसके दिमाग में 24 घंटे सिर्फ अपने प्यार को हासिल करने की तड़प रहती है। यदि किसी वजह से वह अपने प्यार के करीब न रह पाए तो वह पगला जाता है। इस पागलपन में ऐसे काम भी कर देता है जो उसे नहीं करना चाहिए। इसलिए तो कहते हैं ‘प्यार अंधा होता है।’
होटल में मिले प्रेमी जोड़े के शव
आज ऐसे ही अंधे प्यार की एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं। मामला बिहार के नालंदा का है। यहां मंगलवार सुबह (12 जुलाई) एक प्रेमी जोड़ा एक होटल के अंदर मृत हालत में मिला। पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए। युवक की पहचान रॉकी (22) नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी टुन्ना महतो के बेटे के रूप में हुई। वहीं युवती का नाम सोनम कुमारी (19) बताया जा रहा है। वह लखीसराय की रहने वाली है।
रॉकी और पूनम का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि घरवाले इनकी शादी के खिलाफ थे। रॉकी करीब एक महिना पहले आसनसोल से अपनी प्रेमिका सोनम को लेकर भाग गया था। हालांकि जब रिश्तेदारों के समझने पर दोनों वापस घर आ गए थे। लेकिन अब एक बार फिर दोनों ऐसा भागे कि उनके परिजन भी उन्हें वापस नहीं ला पाए।
प्रेमिका को भगाकर होटल ले गया था प्रेमी
परिजनों ने बताया कि रॉकी 3 जुलाई को अपने गांव की एक युवती की शादी में शामिल होने खड़गपुर (बंगाल) गया था। फिर 6 जुलाई को वह अपने दोस्तों के साथ वहां घर के लिए निकला था। लेकिन घर वापस न आते हुए वह आसनसोल चला गया। यहां वह सोनम से मिला और आसनसोल से पटना का टिकट लिया। हालांकि पटना से पहले वह 11 जुलाई को सुबह बिहार शरीफ में उतरकर एक होटल (बुद्ध इन्टरनेशनल गेट्स हाउस) में चला गया। फिर 12 जुलाई सुबह दोनों के शव होटल में मिले।
हैरत की बात ये रही कि रॉकी ने सोमवार 7:45 बजे अपने मरने की सूचना फेसबुक पर दी। उसने अपनी और सोनम की कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा ‘आज धरती पर हमारा अंतिम दिन है। आप सभी को गुडबाय’ बस फिर अगली सुबह दोनों होटल में मृत मिले।
पुलिस कर रही जांच
उधर जब रॉकी के घरवालों को उसकी मौत की खबर मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी जोड़े का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवा लिया है। शवों को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये सच में हत्या थी या आत्महत्या।
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई प्रेमी जोड़ा परिवार के बहिष्कार के बाद मौत के मुंह में समा गया हो। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जहां कपल शादी न होने पर सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं।