अंजलि बरोट ने बयां किया कास्टिंग का दर्द, ”वो आपके टैलेंट को नहीं बल्कि..’

डिजनी प्लस हॉटस्टार वेब सीरीज ‘शूरवीर’ से सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री अंजलि बरोट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका कर रही है। बता दें, इस वेब सीरीज से पहले अंजलि बरोट ने वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में काम किया था जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। अब वह बहुत जल्द ही ‘शूरवीर’ में नजर आने वाली है। ऐसे में उनके फैंस काफी उत्साहित है। इसी बीच अंजलि बरोट ने डायरेक्टर को लेकर खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं अंजलि बरोट से जुड़ा ये पूरा मामला क्या है?
डायरेक्टर को लेकर अंजलि बरोट ने खोले राज
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान अंजली बरोट ने अपने कास्टिंग के दौरान हुए अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि अब डायरेक्टर टैलेंट नहीं बल्कि व्यक्ति के सोशल मीडिया फॉलोअर्स देख कर कास्ट करने लगे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, “आज कल कास्टिंग डायरेक्टर्स आपके टैलेंट को नहीं बल्कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स देखने लगे हैं।
हालांकि, कुछ अच्छे भी कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं, लेकिन कई लोगों को उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर रोल्स मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि, यह अच्छा नहीं है, जो टैलेंटेड हैं, वो इस वजह से क्यों अवसरों को खोएं?
यह थोड़ा अजीब है, लेकिन कुछ डायरेक्टर्स अभी भी काम को देखते हैं.” इसके अलावा अंजलि ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता को कहा था कि, वह एक्ट्रेस बनना चाहती थी तो उनके माता-पिता ने उनका पूरा साथ दिया और उनके फैसले से वे काफी खुश हुए थे।
अपने किरदार के लिए नर्वस थीं अभिनेत्री
वही बात की जाए वेब सीरीज ‘शूरवीर’ के बारे में तो यह 15 जुलाई 2022 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वही अपने रोल को देखकर अंजली का कहना है कि वह इस वेब सीरीज में सैनिक के किरदार में नजर आएंगी और अपने इस किरदार के लिए उन्हें बहुत गर्व है। हालांकि वह पहले नर्वस थी क्योंकि वह पहली बार किसी फिल्म के जरिए देश का प्रतिनिधित्व कर रही है।
इसके अलावा अभिनेत्री ने साझा किया कि, “एक अभिनेता के रूप में, मुझे प्रयोग करना पसंद है। मेरी पिछली वेब सीरीज़ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, मैं वास्तव में कुछ अलग करने के लिए उत्सुक थी और अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करना चाहती थी। जब शूरवीर मुझे ऑफर किया गया, तब मुझे पता था कि यही वह है। मेरा मतलब है, आपको कितनी बार वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाने और देश को बचाने का अवसर मिलता है? बस उस वर्दी को पहनने और उस हेलिकॉप्टर को पर्दे पर उड़ाने का विचार ही अपने आप में बेहद आकर्षक था।”
बता दे इस वेब सीरीज में कुलदीप सरीन, आरिफ जकारिया, फैसल रशीद, साहिल मेहता, शिव्या पठानी, मकरंद देशपांडे, मनीष चौधरी, रेजिना कैसेंड्रा, अरमान रल्हन, आदिल खान, अभिषेक साहा जैसे कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।