चारों तरफ था पानी, भाई ने रक्षा करते हुए बहन को ऐसे पार कराई सड़क, लोगों का दिल छू रहा Video

भाई बहन का प्यार संसार के अनोखे प्रेम में से एक है। अगर भाई बड़ा हो और उसकी बहन यदि छोटी हो, तो यह प्रेम और भी अधिक गहरा होता है। बड़ा भाई अपनी बहन के लिए पूरी दुनिया से भी लड़ जाता है। भाई कभी भी अपनी बहन की आंखों में आंसू नहीं देख सकता और वह अपनी बहन की हर इच्छाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करता है।
भाई बहन का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें कितनी मर्जी लड़ाई क्यों ना हो जाए, लेकिन दोनों कुछ ही देर में फिर से ऐसे बात करने लगते हैं, जैसे कुछ हुआ ही ना हो। जहां बहन अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती है। वहीं सदा अपने लिए भाई से हर मुसीबत में रक्षा का वचन भी मांगती हैं। इस पवित्र रिश्ते से बढ़कर कोई भी रिश्ता नहीं होता है।
अक्सर आप सभी लोगों ने कुछ ऐसे बड़े भाइयों को भी देखा होगा, जो अपनी छोटी बहनों पर जान तक लुटाने को तैयार रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में भाई बहन दोनों ने स्कूल की यूनिफार्म पहनी हुई है और आसपास बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है। वीडियो में कुछ सेकंड के बाद ही जो भाई करता है, उसे देखने के बाद यकीनन आपको भी बहुत खुशी महसूस होने लगेगी।
भाई ने बहन को बैठाया कंधे पर
आप सभी लोग इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। भाई ने अपनी बहन को बारिश के पानी से बचाने के लिए उसे अपने कंधे पर उठा लिया। जब भाई ने अपनी छोटी बहन को कंधे पर उठाया तो वह उसे सड़क पार कराने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से भाई अपनी छोटी बहन की रक्षा करते हुए सड़क पार करवा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। यह वीडियो हमें यह बताता है कि चाहे परिस्थितियों कितनी भी खराब हो, भाई हमेशा बहन की रक्षा के लिए तत्पर रहता है। भले ही यह वीडियो कुछ सेकंड का है परंतु लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। लोग ऐसा बता रहे हैं कि दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता भाई-बहन का होता है।
भाई ने रक्षा करते हुए बहन को पार कराई सड़क
वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई अपनी छोटी बहन को पीठ पर उठाकर पानी भरी सड़क को पार कर आ रहा है, जिससे उसकी बहन के जूते ना गीले हो जाएं। बहन के कंधे पर स्कूल बैग भी लटका हुआ है। इस दौरान भाई अपनी बहन का कितना ज्यादा ध्यान रख रहा है यह वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है… pic.twitter.com/OiTH4djEIo
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 13, 2022
आपको बता दें कि यह प्यारा सा वीडियो ट्विटर पर पर उम्दा पंक्तियां नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा हुआ है “भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है।” यह कैप्शन वीडियो को पूरी तरह से सूट कर रहा है। कुछ ही सेकंड के वीडियो ने लोगों का दिल ही जीत लिया है।
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स भाई की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा है कि बहन कितनी खुशकिस्मत है, तो कुछ ने कहा कि सबके भाई ऐसे ही होने चाहिए।