बॉलीवुड

तलाक के बाद अमृता सिंह ने सैफ अली खान की तरह दोबारा क्यों नहीं बसाया अपना घर? ये थी बड़ी वजह

80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह को भला कौन नहीं जानता। यह अपने समय की खूबसूरत और टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। अमृता सिंह ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं और उन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। अमृता सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही हैं।

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के नवाब यानी अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की जोड़ी एक समय पहले इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी। जब अमृता सिंह अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं, तो उन्होंने सैफ अली खान से शादी करने का निर्णय ले लिया था।

घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अमृता सिंह और सैफ अली खान ने की थी शादी

अमृता सिंह और सैफ अली खान 90 के दशक में एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। परंतु इन दोनों के लिए शादी करना इतना आसान नहीं था क्योंकि यह अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ने शादी की। अमृता सिंह और सैफ अली खान ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1991 में शादी रचाई थी।

उम्र में 12 साल छोटे हैं सैफ अली खान

वहीं अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी और कई वजहों के चलते चर्चाओं में आई थी। असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री के चर्चित स्टार थीं। वहीं सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था। इतना ही नहीं बल्कि सैफ अली खान उम्र में भी अमृता सिंह से 12 वर्ष छोटे थे। दोनों के रिश्ते में अक्सर उनकी उम्र के फासले को लेकर भी तरह-तरह की बातें होती रहती थीं।

2004 में हो गया था तलाक

शादी के बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता बने। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास उत्पन्न होने लगी, जिसका नतीजा यह हुआ कि 13 साल एक दूसरे के साथ रहने के बाद साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे। इन्होंने अपना रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर लिया था।

तलाक के बाद अमृता सिंह को मिली बच्चों की कस्टडी

आपको बता दें कि जब अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक हो गया, तो इसके बाद दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कस्टडी अमृता सिंह को ही कोर्ट ने दे दी थी।

दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं। लेकिन पिता सैफ अली खान भी अपने बच्चों से समय-समय पर मिलते रहते हैं।

सैफ अली खान ने कर ली करीना कपूर से दूसरी शादी

जब अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान अकेले रह गए, तो उनकी जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हो गई। फिल्म “टशन” की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी और यह दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। आखिर में साल 2012 में सैफ अली खान ने अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली।

इस शादी से करीना कपूर और सैफ अली खान के घर दो बच्चों का जन्म हुआ है, जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। वहीं अमृता सिंह ने आज तक शादी नहीं की है, वह आज भी अकेली हैं।

इस वजह से अमृता सिंह ने नहीं की दूसरी शादी

अब यह सवाल खड़ा होता है कि सैफ अली खान ने तो दूसरी शादी करके अपना घर बसा लिया लेकिन अमृता सिंह ने सैफ अली खान की तरह दूसरी शादी क्यों नहीं की थी? इसका जवाब यह है कि अमृता सिंह को अपने बच्चों की परवाह थी। अमृता सिंह ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए दूसरी शादी करना ही बेहतर नहीं समझा था।

उन्होंने अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की परवरिश पर अपना पूरा ध्यान लगाया और उन्होंने अपने बच्चों की जिम्मेदारी खुद संभाली।

Related Articles

Back to top button