पढ़ाई न करने पर मम्मी से पड़ी डांट, रोते हुए पापा से बेटा बोला- आप चुप रहो… और, देखें Video

वैसे देखा जाए तो छोटे बच्चों का पढ़ाई में मन ना लगना सामान्य है। लेकिन माता-पिता के लिए यह काफी चिंता का कारण बन जाता है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता का चिंतित होना गलत भी नहीं है क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य चाहते हैं।
इसी वजह से कई बार जब बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं तो माता-पिता बच्चों को डांटते भी है या फिर जब बच्चा पढ़ाई के प्रति बहुत ज्यादा लापरवाह हो जाता है, तो माता-पिता पिटाई भी कर देते हैं ताकि उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई करें।
ऐसा अक्सर लोगों से सुनने को मिलता है कि मम्मी अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान देती है और पढ़ाई पर जोर डालती है ताकि बच्चा अच्छे से पढ़ाई लिखाई करे। लेकिन जब बच्चा पढ़ाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है तो कभी-कभी मम्मी को बच्चों को पढ़ाई के लिए पिटना भी पड़ जाता है। छोटे बच्चे का मन चंचल होता है। जब उनका खुद से मन होता है, तभी वह पढ़ाई करते हैं वरना कोई उनको कितना भी कहे उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता है।
कई छोटे बच्चे तो ऐसे भी होते हैं, जो खेलने-कूदने के लिए अपनी पढ़ाई भी छोड़ देते हैं और मम्मी-पापा से उनकी खूब पिटाई भी होती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पढ़ाई नहीं करने पर मम्मी ने अपने बच्चे की पिटाई की और वह फूट-फूटकर रो रहा है।
इस वीडियो में रोते हुए बच्चे को मम्मी कॉपी में नंबर्स लिखने के लिए कह रही है। वहीं पास में ही लड़के के पापा भी अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बना रहे होते हैं। मम्मी गुस्से में बेटे को पढ़ा रही होती है और बेटा रोता ही जा रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे डायलॉग सुनने को मिलते हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
पढ़ाई ना करने पर मम्मी ने बच्चे की पिटाई की
आप सभी लोग वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कमरे के अंदर एक बच्चा बिस्तर पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। उसके हाथ में पेंसिल भी है। वह एक कॉपी लेकर बैठा होता है जिसमें मम्मी के कहने पर नंबर्स को लिख रहा होता है। जब मम्मी गुस्से में बोलती है अब वन नाइन (19) लिखो, तो बच्चा रोते हुए बोलता है “वन नाइन” और फिर लिखने लगता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान मम्मी उस बच्चे के आंसू भी पोंछ रही है। फिर से कॉपी में लिखने के लिए वह बोलती है। इसी बीच कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे पापा भी अपने रोते हुए बच्चे से कहते हैं कि “क्या फायदा रोने से।” इस पर बच्चे ने कहा कि “आप चुप रहो।” फिर पापा बोलते हैं कि “क्यों चुप रहूं मैं।” तो बच्चा बोलता है कि “आप मेरी मम्मी नहीं हो, पापा हो।”
जमकर वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
भले ही यह वीडियो कुछ सेकंड का है परंतु सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बेटे को चुप करा रहे थे, तो मम्मी-पापा भी आपस में ही लड़ने लगे। लेकिन कुछ देर के बाद मामला शांत हो गया। यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अशफाक नायक द्वारा साझा किया गया है। इसे लाखों लोग लाइक्स कर चुके हैं। जबकि लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है।